लखनऊ: बॉलीवुड की 'जबरिया जोड़ी' सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म 'जबरिया जोड़ी' के प्रमोशन के सिलसिले में दोनों शनिवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने फिल्म और लखनऊ से जुड़ी तमाम बातें साझा कीं.
सिद्धार्थ और परिणीति कहते हैं कि शूटिंग के दौरान उन्होंने लखनऊ की सैर भी की है और काफी चीजें अनुभव की हैं. यहां के लोग बेहद प्यारे हैं. लखनऊ में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में फिल्मों के लिहाज से लखनऊ एक बहुत ही महत्वपूर्ण शहर माना जा सकता है. जबरिया जोड़ी के लिए भी हमने लखनऊ में शूट किया, जबकि इसकी कहानी बिहार की है. फिल्मों की संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि बॉलीबुड के लिए लखनऊ दूसरा मुंबई बनता जा रहा है.
कैसी है फिल्म 'जबरिया जोड़ी'-
फिल्म के बारे में सिद्धार्थ कहते हैं कि यह फिल्म ट्रेजरी और कॉमेडी की पैराडॉक्स है. हमारे समाज के एक बेहद ही महत्वपूर्ण मुद्दे को कॉमेडी के साथ जुड़ा अंदाज में दिखाने की कोशिश की है. यह मुद्दा समाज में लंबे समय से चला आ रहा है, लेकिन इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करता. इस लिहाज से यह फिल्म इस मुद्दे पर बात करने की गुंजाइश देती है.
अपनी कैमिस्ट्री पर क्या है सिद्धार्थ-परिणीति का नजरिया-
सिद्धार्थ और परिणीति 'जबरिया जोड़ी' से पहले 'हंसी तो फंसी' में भी एक दूसरे के साथ नजर आ चुके हैं. परिणीति कहती हैं कि 'हंसी तो फंसी' से लोगों का हमें बहुत प्यार मिला. इस फिल्म के दौरान ही हमारे बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. एक साथ फिल्म करने से हम एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते हैं. इससे हमारी आपसी समझ बेहद अच्छी हो जाती है. पहली फिल्म के बाद दूसरी फिल्म में काम करना हमारे लिए सहज हो जाता है और हमें ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता.
रियल लोकेशन पर फिल्में शूट करना कितना सही-
रियल लोकेशन शूटिंग के बारे में परिणीति और सिद्धार्थ कहते हैं कि रियल लोकेशन शूटिंग करना फिल्मों के कंटेंट पर आधारित होता है. यह इस बात पर निर्भर रहता है कि फिल्म में कैसा सेट चाहिए. परिणीति कहती हैं कि इस मामले में लखनऊ बेहद अच्छा शहर माना जा सकता है, क्योंकि यहां रियल लोकेशन काफी अच्छी हैं. साथ ही लोगों का साथ भी मिलता है. अगर हमारी लोकल टीम लोगों से रिक्वेस्ट करती है कि वह उन्हें शूटिंग करने दें तो लोग चुपचाप शूटिंग देखते हैं और डिस्टर्ब नहीं करते.
लखनऊ और परिणीति की यादें-
फिल्मों की शूटिंग के दौरान पुरानी यादों को साझा करते हुए परिणीति कहती हैं कि मुझे यहां का खाना बेहद पसंद है. यहां की चाट मुझे दोबारा खानी है. मुझे याद है जब मैं 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' और 'इशकजादे' फिल्म की शूटिंग के समय लखनऊ में थी तो ज्यादातर लोग मुझे पहचानते नहीं थे. इस वजह से मैं आराम से लखनऊ घूमी थी. यहां के बड़ा इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा समेत कई जगहों पर गई थी और बहुत सारी अच्छी चीजें भी खाई थी.