ETV Bharat / state

ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति देने के लिए एसडीएम ने मांगी 25 लाख रुपये रिश्वत! - लखनऊ में ऑक्सीजन प्लांट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिला उद्यमी ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने 25 लाख रुपये रिश्वत मांगी.

लखनऊः
लखनऊः
author img

By

Published : May 27, 2021, 5:59 AM IST

लखनऊः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. खासतौर पर अप्रैल माह में हालात सबसे ज्यादा खराब थे. मरीजों के संख्या एकदम बढ़ जाने से ऑक्सीजन के लिए तरसना पड़ रहा था. राजधानी लखनऊ में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत थी. ऐसे में सरकार ने बाहर से ऑक्सीजन मंगवाई. साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बड़े कारोबारी से अपील की कि वह ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आगे आएं. ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए तमाम सहूलियत देने का भी वादा किया लेकिन एक महिला ने आरोप लगाया है कि उससे ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति देने के लिए एसडीएम ने 25 लाख रुपये रिश्वत मांगी. उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर आरोप लगाए. वहीं उनका कहना है कि अब शिकायत करने पर उन्हें धमकी भी दी जा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री तक से शिकायत की है.

इसे भी पढ़ेंः नीम के पेड़ के नीचे मूर्ति स्थापित करने का किया विरोध तो भड़की 'आग', जाने फिर क्या हुआ..

महिला उद्यमी को लगाना है ऑक्सीजन प्लांट
मोहनलालगंज की रहने वालीं प्रतिमा नाम की एक महिला उद्यमी ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी. उनका आरोप है कि मोहनलालगंज के एसडीएम के द्वारा उनकी फाइलों को इधर से उधर किया जा रहा है. न प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, ना ही उस पर कोई रिपोर्ट लग रही है. वहीं, उनसे ₹25 लाख की मांग की गई है. इसकी उन्होंने शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक शिकायत की है.

लखनऊः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. खासतौर पर अप्रैल माह में हालात सबसे ज्यादा खराब थे. मरीजों के संख्या एकदम बढ़ जाने से ऑक्सीजन के लिए तरसना पड़ रहा था. राजधानी लखनऊ में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत थी. ऐसे में सरकार ने बाहर से ऑक्सीजन मंगवाई. साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बड़े कारोबारी से अपील की कि वह ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आगे आएं. ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए तमाम सहूलियत देने का भी वादा किया लेकिन एक महिला ने आरोप लगाया है कि उससे ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति देने के लिए एसडीएम ने 25 लाख रुपये रिश्वत मांगी. उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर आरोप लगाए. वहीं उनका कहना है कि अब शिकायत करने पर उन्हें धमकी भी दी जा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री तक से शिकायत की है.

इसे भी पढ़ेंः नीम के पेड़ के नीचे मूर्ति स्थापित करने का किया विरोध तो भड़की 'आग', जाने फिर क्या हुआ..

महिला उद्यमी को लगाना है ऑक्सीजन प्लांट
मोहनलालगंज की रहने वालीं प्रतिमा नाम की एक महिला उद्यमी ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी. उनका आरोप है कि मोहनलालगंज के एसडीएम के द्वारा उनकी फाइलों को इधर से उधर किया जा रहा है. न प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, ना ही उस पर कोई रिपोर्ट लग रही है. वहीं, उनसे ₹25 लाख की मांग की गई है. इसकी उन्होंने शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक शिकायत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.