लखनऊ: भारत के साकेत मयनेनी यूपी ओपन आईंटीएफ मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में दोहरे खिताब से एक जीत दूर है. साकेत ने यूकी भांबरी के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए युगल वर्ग का खिताब जीता है. इसी के साथ एकल में टॉप सीड साकेत ने फाइनल में जगह बना ली.
विजयंतखण्ड मिनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट में युगल के आल इंडिया फाइनल में वाइल्डकार्ड एंट्री साकेत और पूर्व शीर्ष 100 भारतीय युकी भांबरी की जोड़ी जॉइंट किलर विनायक शर्मा और विजय सुंदर की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात देकर चैंपियन बनी.
एकल फाइनल में साकेत मयनेनी और जैन खान की खिताबी भिड़ंत
एकल सेमीफाइनल में साकेत मयनेनी और जेन खान की फाइनल में खिताबी भिड़ंत होगी. पहले सेमीफाइनल में पूर्व डेविस कप खिलाड़ी टॉप सीड मयनेनी ने तीसरे वरीय इंग्लैंड के एडन को 1 घंटे 38 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-4 से हराया. साकेत ने पहले सेट के 6वें गेम में एडन की सर्विस तोड़ते हुए जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरे सेट के दूसरे गेम में भी मयनेनी ने 3-1 से बढ़त बना ली. 5वें गेम में एडन ने मयनेनी की सर्विस ब्रेक करते हुए 3-3 की बराबरी हासिल की. इसके बाद मयनेनी ने 8वें गेम में बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली. दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका के जेन खान ने 5वीं वरीय यूक्रेन के एरिक वानशेल्बिम को 1 घंटे 33 मिनट चले मैच में 6-4, 6-1 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई.
ये भी पढ़े: प्रिंसिपल पद का विवाद : हरकत में आया क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नोटिस जारी
युगल विजेता साकेत और यूकी भांबरी की जोड़ी को 10 आईटीएफ अंक के साथ 930 डालर (68000 रुपये) का पुरस्कार और उपविजेता जोड़ी को 6 आईटीएफ अंक के साथ 550 डालर (40250 रुपये) का पुरस्कार दिया गया. कमिश्नर लखनऊ रंजन कुमार और डॉ. आनंदेश्वर पांडेय, कोषाध्यक्ष इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने युगल के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए.