लखनऊ : प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पिछले छह साल में एक्सप्रेस वे और राजमार्गों को लेकर बहुत काम किया है. यही कारण है कि प्रदेश को सबसे अधिक एक्सप्रेस वे वाला राज्य माना जाने लगा है. इसके बावजूद राज्य में ग्रामीण सड़कों स्थिति में सुधार के लिए बहुत काम करने की जरूरत है. ग्राम्य विकास के लिए सड़कों की अहम भूमिका रही है. इसके कारण गांवों की शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था में तो सुधार हुआ ही है, ग्रामीण आर्थिक तंत्र भी मजबूत हुआ है. किसान आसानी से अपनी उपज मंडियों तक पहुंता पाते हैं.
वरिष्ठ पदों पर रहे इंजीनियर अजय दीक्षित का मानना है कि भ्रष्टाचार और उगाही के कारण प्राय: सड़कों की गुणवत्ता खराब होती है. पूरा सरकारी तंत्र और नेता भलीभांति जानते हैं कि किस तरह भ्रष्टाचार निचले स्तर पर घर कर चुका है. ऐसे में ठेकेदार तो अपना मुनाफा निकालेंगे ही. अंततः गुणवत्ता से ही समझौता किया जाता है. यदि समय से पहले सड़कें खराब होती हैं तो उसे पास करने वाले को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जानी चाहिए. यदि ऐसा हो तो व्यवस्था में सुधार हो सकता है. हालांकि पहले की अपेक्षा कुछ वर्षों में इस दिशा में काफी काम किया गया है.
यह भी पढ़ें : UP Politics : ब्राह्मण कोटे के सर्वमान्य नेता बनने के लिए ब्रजेश पाठक को 'अटल' सहारा