लखनऊ: शुक्रवार रात लगभग एक बजे हावड़ा से नई दिल्ली जा रही ट्रैन नंबर 12303, पूर्वा एक्सप्रेस के कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर चकेरी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है और रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं.
पूर्वा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने होने से कई ट्रेनों के रूट डायर्वट
- प्रयागराज रूट पर रूमा और चकेरी के पास ट्रेन के बेपटरी होने से कानपुर-इलाहाबाद रूट पूरी तरह बाधित होने पर शनिवार दोपहर तक ट्रैक को खाली करने का काम जारी रखा है.
- अधिकारियों के मुताबिक ट्रैक बाधित होने से इलाहाबाद और कानपुर के बीच चलने वाली तमाम ट्रेनें अब चारबाग स्टेशन से होकर निकलेंगी.