लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को लोकभवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी के नाम पर प्रत्येक मंडल में आवासीय विद्यालय की स्थापना की जाएगी. इसके लिए बजट का निर्धारण भी कर दिया गया है. इस विद्यालय में पंजीकृत श्रमिक के बच्चों को दाखिला मिलेगा.
पढ़ें- पुण्यतिथि विशेष: अटल जी ने बनारस के इस विधायक का नाम रखा था 'आपातकाल'
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उनके दिखाए रास्ते पर चल रही है. सीएम योगी ने आगामी 25 दिसंबर को लोकभवन में अटल जी की 25 फुट की प्रतिमा का लोकार्पण करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी मूल्यों और आदर्शों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध थे. लखनऊ की धरती लंबे वक्त तक उनकी कर्मभूमि रही और उन्होंने लखनऊ को हमेशा से ही प्राथमिकता दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के सम्मान में प्रदेश सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं.
पढ़ें- बदायूं: पेंटिंग के जरिये दी अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि
सीएम ने कहा कि लखनऊ में बने इकाना स्टेडियम का नाम अटल जी के नाम पर रखा गया है. इसके साथ ही लखनऊ में चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रक्रिया में है. बलरामपुर में केजीएमयू का सेटेलाइट सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जिसे कालांतर में मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा.
यही नहीं 18 मंडलों में आवासीय विद्यालय भी अटली जी के नाम पर बनेंगे. इन विद्यालयों का नाम अटल बिहारी बाजपेयी आवासीय विद्यालय रखा जाएगा. इन विद्यालयों में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को दाखिल मिलेगा. सरकार ने इसके लिए बजट का प्रावधान पहले से ही किया है. अटल जी के नाम पर प्रदेश सरकार बटेश्वर में स्मारक भी बना रही है. अटल जी की स्मृति में डीएवी कॉलेज, कानपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए भी पांच करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.