लखनऊ: उत्तर प्रदेश को जनवरी 2024 में एक नया रेलवे स्टेशन मिलने जा रहा है. राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को नए साल पर यात्रियों के लिए तैयार कर लिया जाएगा. ये रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है. यहां से पुरी, मुंबई और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए दो नई ट्रेनें भी शुरू की जा सकती हैं. दोनों ही ट्रेनों के कोच भी आ गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने इन नई ट्रेनों के संचालन के संकेत दिए हैं.
एडीआरएम ऑपरेशन विक्रम कुमार ने बताया कि गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का 75 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. अगले साल जनवरी तक इसे पूरी तरह तैयार कर यात्रियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. नई ट्रेनों के सवाल पर उन्होंने पुरी और वैष्णो देवी के लिए प्रस्ताव पर जल्द मुहर लगने की उम्मीद जताई है. उन्होंने बताया कि इन दोनों ही ट्रेनों का संचालन गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से ही किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि चारबाग और लखनऊ जंक्शन पर बनने वाला कॉनकोर्स अगले महीने यानी दिसंबर से शुरू हो जाएगा. चारबाग और लखनऊ जंक्शन के रिडेवलपमेंट का काम चल रहा है, जिसके तहत इन दोनों ही स्टेशनों को जोड़ते हुए कॉनकोर्स बनाया जाना है. इसके लिए लखनऊ जंक्शन के कुछ कार्यालयों में फेरबदल भी किया जाएगा.
पूर्वाेत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने मुख्यालय से आए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एससी श्रीवास्तव, लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार और अपर मण्डल रेल प्रबंधक/(इंफ्रा) राजीव कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गति शक्ति राघवेन्द्र कुमार और सभी शाखाधिकारियों की उपस्थिति में गोमतीनगर स्टेशन पर हो रहे पुनर्विकास कार्यो का निरीक्षण किया.
मण्डल कार्यालय में समीक्षा बैठक की. जीएम सौम्या माथुर ने गोमतीनगर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल और ले-आउट प्लान के सभी पहलुओं को देखा. रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारियों ने गोमतीनगर स्टेशन पर हो रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास की कार्ययोजना के संदर्भ में हो रहे कार्य की वास्तविक स्थिति से महाप्रबंधक को अवगत कराया. इसके बाद महाप्रबन्धक ने संबंधित अधिकारियों को गोमतीनगर स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर यात्री सुविधाओं और परिचालन संबंधी निमार्णाधीन कार्याे को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिए.