लखनऊ : ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) लाइन बुधवार को कानपुर के पास टूट गई. इसके कारण कई ट्रेनों का संचालन पर असर पड़ा. करीब सवा दो घंटे तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा. प्रभावित एरिया की लाइन को बंद करके दूसरे ट्रैक से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया. ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि रेलवे ने जब दूसरे ट्रैक से ट्रेन का संचालन शुरू कराया गया तो यात्रियों ने राहत की सांस ली.
लखनऊ-कानपुर रूट पर कानपुर गंगा पुल बाया स्टेशन पर बुधवार को ओएचई लाइन टूट गई. इसके चलते ट्रेनों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. दो मिनट बाद मंडल कार्यालय से कर्मचारियों ने स्टेशन एरिया में ओएचई विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि तकरीबन दो घंटे बाद 2:20 बजे ओएचई को दुरूस्त कर लिया गया. करीब सवा दो घंटे तक आने जाने वाली ट्रेनों को दूसरे ट्रैक से संचालित किया गया. दो घंटे के बाद ट्रेनों का उसी ट्रैक पर सामान्य संचालन प्रारंभ कराया गया. इसके बाद ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित हो सका.
ढाई घंटे की देरी से चली पनवेल-गोरखपुर : ओएचई लाइन टूटने से 15066 पनवेल-गोरखपुर ढाई घंटे लेट होकर लखनऊ पहुंची. 12173 मुंबई एलटीटी-प्रतापगढ़ उद्योनगरी करीब सवा घंटे देरी के साथ लखनऊ पहुंची. 04298 कानपुर-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भी 1 घंटे से ज्यादा समय की देरी के साथ संचालित हुई. इससे यात्रियों को सफर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : Atiq Ahmed: अतीक अहमद को प्रयागराज से वापस गुजरात की साबरमती जेल लाया गया