लखनऊ: आज वैलेंटाइन डे था. यूपी में जगह-जगह कई जिलों में हिंदू संगठनों ने में वैलेंटाइन डे का विरोध किया. मुजफ्फरनगर, बलिया, जौनपुर में वैलेंटाइन डे का विरोध किया गया. वहीं गाजीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह कर रहे लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर उन्हें छोड़ने को लेकर एडीएम को गुलाब का फूल सौंपा. फर्रुखाबाद में पुलिस ने लोगों का खोया हुआ फोन वापस कर वैलेंटाइन डे का तोहफा दिया.
मुजफ्फरनगर में वैलेंटाइन डे पर क्रांति शिव सेना के कार्यकर्ताओं व पुलिस में नोकझोंक
जनपद में कमल प्लाजा में स्थित राज गेस्ट हाउस पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब युवक-युवती के गेस्ट हाउस में होने की सूचना पर क्रांति शिवसेना के कार्यकर्ता गेस्ट हाउस पर पहुंच गए. कार्यकर्ता लड़का और लड़की को गेस्ट हाउस से बाहर भेजने की मांग करने लगे. हंगामे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओ को समझाने का प्रयास करने लगी. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया.
वैलेंटाइन डे का विरोध
- मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित कमल प्लाजा में स्थित राज गेस्ट हाउस का है.
- जहां क्रांति शिवसेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गेस्ट हाउस में 4 युवक-युवती के होने की सूचना पर पहुंचे थे.
- क्रांति शिवसेना के कार्यकर्ता गेस्ट हाऊस से युवक-युवती को बाहर निकालने की मांग करने लगे.
- हंगामे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस भी मौकेपर पहुंच गयी और कार्यकर्ताओ को समझाने का प्रयास करने लगी.
- हंगामा बढ़ते देख सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
- पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया.
- कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद थाने में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया और कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग करने लगे.
इसे भी पढ़ें - लखनऊः वेलेंटाइन पर लव बर्ड्स के लिए स्पेशल केक, प्रेमी ऐसे करेंगे प्यार का इजहार
क्रांति शिवसेना ने पिछली 10 तारीख में वैलेंटाइन डे के विरोध में लठ पूजन कर युवक -युवती को चेतावनी दी थी कि कोई भी वैलेंटाइन डे जैसा कोई डे ना मनाए. क्रांति शिव सेना ने सभी होटल संचालकों को चेतावनी पत्र देकर वैलेंटाइन डे के दिन किसी भी कपल को रूम व अपने यहां बैठाने से भी मना किया था. जिसके बाद आज वैलेंटाइन डे पर क्रांति शिवसेना के कार्यकर्ता चैकिंग पर निकले थे.
बलिया में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने फूंका सेंट वेलेंटाइन का पुतला
बलिया में टीडी कॉलेज चौराहा के पास हिंदू युवा वाहिनी के दर्जनों कार्यकर्ता एकत्रित हुए. जिन्होंने नारेबाजी करते हुए वैलेंटाइन डे का विरोध किया. युवा वाहिनी के कार्यकर्ता सेंट वैलेंटाइन का प्रतीकात्मक पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शहर के आधा दर्जन पार्कों में पहुंचकर युवाओं को वैलेंटाइन डे न मनाने की नसीहत दी.
हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम लोगों ने पाश्चात्य सभ्यता का विरोध करते हुए सेंट वैलेंटाइन का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि साधु-संतों की धरती रहने वाली बलिया में हम लोग नहीं चाहते हैं कि पश्चिमी सभ्यता यहां पर हावी हो. हम लोग देख रहे हैं कि आजकल नौजवानों में पाश्चात्य सभ्यता को अपनाने की प्रवृत्ति आ गई है. हम चाहते हैं कि युवा अपने माता-पिता भाई-बहन से प्यार करें, साथ ही भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अपनाने की अपील भी की.
जौनपुर में वैलेंटाइन दिवस पर एन्टी रोमियों का एक्शन, अभद्रता करने वालों पर की गई करवाई
जौनपुर में प्यार का पर्व वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. जिसके तहत प्रेमी युगल एक दूसरे से मिलकर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. जिसके तहत जनपद जौनपुर स्थित शाही किला में प्रेमी युगल भारी संख्या में पहुंचे. प्यार के नाम पर अभद्रता कर रहे लोगों पर लगाम लगाने के लिए महिला एसओ के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. जहां पर अभद्रता कर रहे लोगों को डांट फटकार लगा कर छोड़ा गया.
गाजीपुर में वैलेंटाइन डे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एडीएम को दिया गुलाब का फूल
चौरीचौरा से सत्याग्रह यात्रा शुरू कर गाजीपुर पहुंचे सत्याग्रहियों को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब सत्याग्रहियों ने जेल में सत्याग्रह शुरू कर दिया है. सत्याग्रहियोंं के रिहाई के लिए आज वैलेंटाइन डे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एडीएम को गुलाब के फूल और लिखित ज्ञापन देकर जल्द से जल्द जेल में सत्याग्रहियों के रिहाई की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अहमद शमसाद ने बताया कि पिछले सप्ताह गोरखपुर के चौरी-चौरा से कुछ युवा सत्याग्रह गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे थे. जब यात्रा गाजीपुर पहुंची तब उन युवाओं को बगैर किसी जुर्म के जबरदस्ती सरकार के निर्देश पर जेल में बंद कर दिया गया. सभी पर विभिन्न धाराओं में आपराधिक मुकदमे भी लगाए गए हैं, जो शर्मनाक है.
मुजफ्फरनगर में छात्रों ने मनाया देश को समर्पित वैलेंटाइन डे
मुजफ्फरनगर में आज मोहब्बत का दिन वैलेंटाइन डे अलग अंदाज में देखने को मिला. जीआईसी मैदान में देश की शान 151 फिट ऊंचे तिरंगे के नीचे सेकड़ो युवा इकठ्ठे हुए और 14 फरवरी के दिन पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए देश के शहीदों को नम आंखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं युवाओं ने गगनभेदी वन्देमातरम, भारत माता की जय आदि देशभक्ति के नारे लगाकर माहौल में जज्बा भर दिया.
पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम की परमिशन लेनी चाहिए थी. वहीं युवाओं ने कहा कि हर युवा देश पर मर मिटने के लिए तैयार है और आर्मी की भर्ती व पुलिस की भर्ती के जरिए देश पर जान न्यौछावर करने को तैयार है.
फर्रुखाबाद में वैलेंटाइन डे पर पुलिस ने दिया पुरानी यादों का तोहफा, लोगों के खिले चेहरे
फर्रुखाबाद पुलिस की सर्विलांस टीम ने वेलेंटाइन डे पर 60 लोगों के खोए हुए फोन वापस किए. अपने खोए मोबाइल मिलने से लोगों के चेहरे खिल गए. एसपी ने सभी को मोबाइल अपने हाथों से दिए. इन सभी मोबाइलों की कीमत करीब 6 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने मोबाइल किसके पास से बरामद किया है, यह खुलासा नहीं किया है.
एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद के लोगों ने मोबाइल गुम हो जाने की शिकायत की थी. गुम हुए मोबाइलों का पता लगाने व उनकी बरामदगी के लिए स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम के नेतृत्व में जिले की सर्विलांस टीम को लगाया गया था. प्रभारी सर्विलांस सेल के निरीक्षक सुरेष कुमार,सत्येंद्र कुमार, संदीप राव,अनुराग कुमार के द्वारा कार्रवाई करते हुए 60 मोबाइल बरामद किए गए.एसपी से खोया मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे. सबसे अधिक खुशी महिलाओं के चेहरे पर दिखाई दी.वहीं पुलिस द्वारा बरामद मोबाइलों की कीमत करीब छह लाख रुपए बताई जा रही है.
मेरठ हिंदू स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने की युवक की पिटाई
मेरठ में वेलेंटाइन डे पर पार्कों में बैठे युवक और युवतियों को हिन्दू स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने भगा दिया. इस दौरान वेलेंटाइन डे मना रहे एक युवक को कार्यकर्ता ने थप्पड़ भी मार दिया.
फिलहाल इस मामले में कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.