ETV Bharat / state

प्रसव के दौरान गर्भवती की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - अस्पताल प्रशासन

राजधानी के हजरतगंज स्थित झलकारीबाई अस्पताल में इलाज के दौरान प्रसूता ने दम तोड़ दिया. प्रसूता के परिवारीजनों ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि इलाज के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने इलाज में लापरवाही और मारपीट भी की. अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है.

a
a
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 8:58 AM IST

लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज स्थित झलकारीबाई अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता ने दम तोड़ने का मामला आया है. परिवारीजनों का आरोप है कि प्रसूता के इलाज में कोताही की गई और ऐतराज करने पर उनके साथ मारपीट की गई. इस बाबत प्रसूता के परिजनों की ओर से हजरतगंज कोतवाली में तहरीर (Tahrir in Hazratganj Kotwali) दी गई है. तहरीर प्रसूता के पति अभिषेक की ओर से दी गई है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है.



एसजीपीजीआई कोतवाली क्षेत्र के देवीखेड़ा गांव (Devikheda Village) निवासी अभिषेक की पत्नी को सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे हजरतगंज स्थित झलकारी बाई अस्पताल (Jhalkari Bai Hospital) लाए थे. यहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने गर्भवती को भर्ती किया. प्रसूता के परिवारीजनों के अनुसार प्रसव के बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने आननफानन डाॅक्टरों को सूचित किया और बेहतर इलाज की गुहार लगाई, लेकिन कोई डाॅक्टर उनकी मदद को आग नहीं आया.

प्रसूता के पति अभिषेक का आरोप है कि डॉक्टरों ने मरीज को ठीक से नहीं देखा. हालत बिगड़ने के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया. इलाज के गुहार लगाने पर वार्ड में तैनात आया ने उसकी पत्नी से अभद्रता की और मारपीट की. जिससे पत्नी की हालत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. वहीं मामला संज्ञान में आने पर अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित ही है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : राजधानी में पत्नी ने पति पर लगाया तीन तलाक का आरोप, मामला दर्ज

लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज स्थित झलकारीबाई अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता ने दम तोड़ने का मामला आया है. परिवारीजनों का आरोप है कि प्रसूता के इलाज में कोताही की गई और ऐतराज करने पर उनके साथ मारपीट की गई. इस बाबत प्रसूता के परिजनों की ओर से हजरतगंज कोतवाली में तहरीर (Tahrir in Hazratganj Kotwali) दी गई है. तहरीर प्रसूता के पति अभिषेक की ओर से दी गई है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है.



एसजीपीजीआई कोतवाली क्षेत्र के देवीखेड़ा गांव (Devikheda Village) निवासी अभिषेक की पत्नी को सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे हजरतगंज स्थित झलकारी बाई अस्पताल (Jhalkari Bai Hospital) लाए थे. यहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने गर्भवती को भर्ती किया. प्रसूता के परिवारीजनों के अनुसार प्रसव के बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने आननफानन डाॅक्टरों को सूचित किया और बेहतर इलाज की गुहार लगाई, लेकिन कोई डाॅक्टर उनकी मदद को आग नहीं आया.

प्रसूता के पति अभिषेक का आरोप है कि डॉक्टरों ने मरीज को ठीक से नहीं देखा. हालत बिगड़ने के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया. इलाज के गुहार लगाने पर वार्ड में तैनात आया ने उसकी पत्नी से अभद्रता की और मारपीट की. जिससे पत्नी की हालत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. वहीं मामला संज्ञान में आने पर अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित ही है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : राजधानी में पत्नी ने पति पर लगाया तीन तलाक का आरोप, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.