ETV Bharat / state

लखनऊ सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट: वकीलों के आपसी विवाद के बाद खुली सुरक्षा की पोल

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 3:04 PM IST

राजधानी लखनऊ सिविल कोर्ट परिसर में गुरूवार को हुए बम विस्फोट की घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं इस बात को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि बीते दिनों डीजीपी उत्तर प्रदेश ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सख्त निर्देश दिए थे, बावजूद इसके ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

etv bharat
लखनऊ सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार कोर्ट परिसर की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए निर्देशित किया है. सीएम की इस मंशा को लेकर बीते दिनों डीजीपी उत्तर प्रदेश ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सख्त निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी कोर्ट परिसर कितने सुरक्षित हैं, गुरूवार को कोर्ट में हुई बम विस्फोट की घटना से इसकी पोल खुल गई है.

लखनऊ सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट.

राजधानी के सिविल कोर्ट परिसर में एक वकील पक्ष ने दूसरे वकील पक्ष के एक वकील, जो कि लखनऊ बार के पदाधिकारी है. उन पर देसी बम से हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जान लेने की नीयत से उन पर यह हमला किया गया है. वहीं घटना को अंजाम देने पहुंचे वकीलों ने असलहा भी लहराया. इस घटना के बाद भले ही लखनऊ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया हो और घटना में आरोपी वकीलों पर मुकदमा दर्ज किया गया हो, लेकिन बम विस्फोट की इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. वहीं सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर लगातार कोर्ट की सुरक्षा के निर्देशों के बावजूद भी देसी बम और असलहे कोर्ट परिसर के अंदर कैसे पहुंच रहे हैं.

पुलिस कर्मचारियों पर लगे आरोप
पिछले दिनों शासन के निर्देशों के तहत मेटल डिटेक्टर लगाए गए. मेटल डिटेक्टर के साथ ही सभी इंट्री प्वाइंट पर स्कैनर भी लगाया गया. सिविल कोर्ट में आने वाले वकीलों की मानें तो यह मेटल डिटेक्टर और स्कैनर सिर्फ औपचारिकता भर ही हैं. यहां पर तैनात किए गए पुलिस कर्मचारी इस बात का ध्यान ही नहीं रखते हैं कि परिसर में आने वाले व्यक्ति खासकर वकील मेटल डिटेक्टर से निकल रहे हैं या नहीं. यदि वकील मेटल डिटेक्टर निकल रहे, इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि आपके जाने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी आपका बैग स्कैन करेगा.

आला अधिकारी के पास नहीं था कोई जवाब
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी को भी सिविल कोर्ट परिसर में हुई घटना को कारण माना जा रहा है. इस बारे में जब पुलिस विभाग के आलाधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो, वह बचने की कोशिश करने लगे.

23 नवंबर 2007 में भी हुई थी बम विस्फोट की घटना
23 नवंबर 2007 को भी बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया गया था. यह एक बड़ी घटना थी, जिसके बाद सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर तमाम बातें की गई. सिविल कोर्ट परिसर में अभी भी आसानी से बम और असलहे ले जाए जा सकते हैं.

पूर्व अध्यक्ष लखनऊ बार सुरेश पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि गुरुवार को हुई इस घटना के पीछे पुलिस प्रशासन और सुरक्षा पर मुस्तैद पुलिस कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही हैं. सिविल कोर्ट परिसर के सभी प्रवेश द्वार पर दिखावे के लिए मेटल डिटेक्टर और स्कैनर तो लगा दिए गए हैं, लेकिन इस बात की निगरानी नहीं की जाती है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊः कोर्ट परिसर में बम फटने का CCTV फुटेज आया सामने

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार कोर्ट परिसर की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए निर्देशित किया है. सीएम की इस मंशा को लेकर बीते दिनों डीजीपी उत्तर प्रदेश ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सख्त निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी कोर्ट परिसर कितने सुरक्षित हैं, गुरूवार को कोर्ट में हुई बम विस्फोट की घटना से इसकी पोल खुल गई है.

लखनऊ सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट.

राजधानी के सिविल कोर्ट परिसर में एक वकील पक्ष ने दूसरे वकील पक्ष के एक वकील, जो कि लखनऊ बार के पदाधिकारी है. उन पर देसी बम से हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जान लेने की नीयत से उन पर यह हमला किया गया है. वहीं घटना को अंजाम देने पहुंचे वकीलों ने असलहा भी लहराया. इस घटना के बाद भले ही लखनऊ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया हो और घटना में आरोपी वकीलों पर मुकदमा दर्ज किया गया हो, लेकिन बम विस्फोट की इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. वहीं सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर लगातार कोर्ट की सुरक्षा के निर्देशों के बावजूद भी देसी बम और असलहे कोर्ट परिसर के अंदर कैसे पहुंच रहे हैं.

पुलिस कर्मचारियों पर लगे आरोप
पिछले दिनों शासन के निर्देशों के तहत मेटल डिटेक्टर लगाए गए. मेटल डिटेक्टर के साथ ही सभी इंट्री प्वाइंट पर स्कैनर भी लगाया गया. सिविल कोर्ट में आने वाले वकीलों की मानें तो यह मेटल डिटेक्टर और स्कैनर सिर्फ औपचारिकता भर ही हैं. यहां पर तैनात किए गए पुलिस कर्मचारी इस बात का ध्यान ही नहीं रखते हैं कि परिसर में आने वाले व्यक्ति खासकर वकील मेटल डिटेक्टर से निकल रहे हैं या नहीं. यदि वकील मेटल डिटेक्टर निकल रहे, इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि आपके जाने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी आपका बैग स्कैन करेगा.

आला अधिकारी के पास नहीं था कोई जवाब
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी को भी सिविल कोर्ट परिसर में हुई घटना को कारण माना जा रहा है. इस बारे में जब पुलिस विभाग के आलाधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो, वह बचने की कोशिश करने लगे.

23 नवंबर 2007 में भी हुई थी बम विस्फोट की घटना
23 नवंबर 2007 को भी बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया गया था. यह एक बड़ी घटना थी, जिसके बाद सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर तमाम बातें की गई. सिविल कोर्ट परिसर में अभी भी आसानी से बम और असलहे ले जाए जा सकते हैं.

पूर्व अध्यक्ष लखनऊ बार सुरेश पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि गुरुवार को हुई इस घटना के पीछे पुलिस प्रशासन और सुरक्षा पर मुस्तैद पुलिस कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही हैं. सिविल कोर्ट परिसर के सभी प्रवेश द्वार पर दिखावे के लिए मेटल डिटेक्टर और स्कैनर तो लगा दिए गए हैं, लेकिन इस बात की निगरानी नहीं की जाती है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊः कोर्ट परिसर में बम फटने का CCTV फुटेज आया सामने

Last Updated : Feb 14, 2020, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.