ETV Bharat / state

बड़े अस्पतालों में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार.. - लखनऊ लेटेस्ट क्राइम न्यूज

लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लखनऊ के बड़े अस्पतालों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने का काम करते थे.

बड़े अस्पतालों में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
बड़े अस्पतालों में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 6:17 PM IST

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को फर्जीवाड़ा करने वाले पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लखनऊ के बड़े अस्पतालों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते थे. इनके खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाना में एक डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी. डॉक्टर ने शिकायत की थी कि कुछ युवक उसके नाम पर नौकरी का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से ठगी करने का काम कर रहे हैं.

बता दें कि यह शातिर अपराधी शाइन डॉट कॉम का डाटा बाजार से खरीदते थे. इससे मिलता-जुलता एक ईमेल एड्रेस बनाते थे. उसी ईमेल से लोगों को फोन कर नौकरी का झांसा देते थे और विश्वास दिलाते थे कि जो पेमेंट आपसे लिया जाएगा वह रिफंड भी हो जाएगा. जिससे इनके झांसे में आकर लोग इन्हें पैसे देते थे. शिकायत के बाद कई दिनों से इनकी तलाश में लगी सुशांत गोल्फ पुलिस व सर्विलांस की टीम ने पांचों शातिर अभियुक्तों को धर दबोचा.

जानकारी देते हुए डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी
पूछताछ में ठगों ने बताया कि यह लोग बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग कंपनी का एजेंट बनकर प्राइवेट अस्पताल से लेकर कई निजी कंपनियों में बैक ऑफिस जॉब के लिए फोन पर संपर्क करते थे. इसके बाद उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर तीन माह की एडवांस सैलरी ले लेते थे. इसके बाद उनका फोन नंबर ब्लॉक कर देते थे. इस तरह उन्होंने यूपी, बिहार व दिल्ली के कई लोगों के साथ ठगी की है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए टीम गठित, 15 दिनों में रिपोर्ट देगी समिति

बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों में रमन चौहान बिहार की राजधानी पटना व रफीक खान कटिहार का रहने वाला है. जबकि रोहन कुमार झारखंड का निवासी बताया जा रहा है. साथ ही सुभेन्द्र मिश्रा प्रयागराज मेजा का तो ऋषभ तिवारी प्रयागराज के करछना का रहने वाला है.

इनके पास से एक i20 कार, पांच लैपटॉप, मोबाइल फोन व चेक बुक के साथ अन्य सामान बरामद किया गया है. इनके पास से 2290 रुपये नगद बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर अहम जानकारियां हासिल करने में लगी है. इसके बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को फर्जीवाड़ा करने वाले पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लखनऊ के बड़े अस्पतालों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते थे. इनके खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाना में एक डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी. डॉक्टर ने शिकायत की थी कि कुछ युवक उसके नाम पर नौकरी का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से ठगी करने का काम कर रहे हैं.

बता दें कि यह शातिर अपराधी शाइन डॉट कॉम का डाटा बाजार से खरीदते थे. इससे मिलता-जुलता एक ईमेल एड्रेस बनाते थे. उसी ईमेल से लोगों को फोन कर नौकरी का झांसा देते थे और विश्वास दिलाते थे कि जो पेमेंट आपसे लिया जाएगा वह रिफंड भी हो जाएगा. जिससे इनके झांसे में आकर लोग इन्हें पैसे देते थे. शिकायत के बाद कई दिनों से इनकी तलाश में लगी सुशांत गोल्फ पुलिस व सर्विलांस की टीम ने पांचों शातिर अभियुक्तों को धर दबोचा.

जानकारी देते हुए डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी
पूछताछ में ठगों ने बताया कि यह लोग बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग कंपनी का एजेंट बनकर प्राइवेट अस्पताल से लेकर कई निजी कंपनियों में बैक ऑफिस जॉब के लिए फोन पर संपर्क करते थे. इसके बाद उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर तीन माह की एडवांस सैलरी ले लेते थे. इसके बाद उनका फोन नंबर ब्लॉक कर देते थे. इस तरह उन्होंने यूपी, बिहार व दिल्ली के कई लोगों के साथ ठगी की है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए टीम गठित, 15 दिनों में रिपोर्ट देगी समिति

बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों में रमन चौहान बिहार की राजधानी पटना व रफीक खान कटिहार का रहने वाला है. जबकि रोहन कुमार झारखंड का निवासी बताया जा रहा है. साथ ही सुभेन्द्र मिश्रा प्रयागराज मेजा का तो ऋषभ तिवारी प्रयागराज के करछना का रहने वाला है.

इनके पास से एक i20 कार, पांच लैपटॉप, मोबाइल फोन व चेक बुक के साथ अन्य सामान बरामद किया गया है. इनके पास से 2290 रुपये नगद बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर अहम जानकारियां हासिल करने में लगी है. इसके बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.