लखनऊ: एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन 420' के तहत हसनगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त पर आरोप था कि उसने देशी शराब के कारोबार के नाम पर 2.95 करोड़ की धोखाधड़ी की थी. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पिछले 6 महीने से फरार चल रहा था.
करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में छह महीने से फरार था अभियुक्त
- लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन और एसपी ट्रांस गोमती के नेतृत्व में हसनगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
- अभियुक्त पर आरोप है कि उसने देशी शराब के कारोबार के नाम पर 2.95 करोड़ की धोखाधड़ी की है.
- हसनगंज थाना में उस पर मुकदमा पंजीकृत था, जिसके बाद से पुलिस को अभियुक्त की तलाश थी.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: 10 साल के बच्चे पर लगा दुष्कर्म करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
- बुधवार मुखबिर की सूचना के बाद हसनगंज पुलिस ने इस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने इसे सीतापुर रोड से गिरफ्तार किया, जिसका नाम विकास शुक्ला है और यह प्रयागराज जिले का रहने वाला है.
- पुलिस के मुताबिक अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.