ETV Bharat / state

लखनऊ: नोटबंदी की चौथी बरसी पर देश से विश्वासघात के लिए माफी मांगे पीएम: प्रमोद तिवारी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस पार्टी आज नोटबंदी की बरसी मना रही है.

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 4:41 PM IST

etv bharat
प्रमोद तिवारी, सांसद, कांग्रेस.

लखनऊ: चार साल पहले आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लाइन में लगने के लिए मजबूर कर दिया था. प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था के साथ और देश की सुरक्षा के साथ विश्वासघात किया है. उनके इस कदम से पहली बार देश में इतनी बेरोजगारी फैली. हमने चार साल आपको दिया और देश 47 साल में सबसे बड़ी बेरोजगारी आ गई. जीडीपी पूरी तरह ध्वस्त हो गई. नोट बंदी से देश को बड़ा नुकसान हुआ है. कांग्रेस पार्टी आज नोटबंदी की बरसी मना रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोटबंदी के साथ ही विदेश नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

लोगों से माफी मांगें पीएम

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के साथ ही अमेरिका में जो विदेश नीति के साथ खिलवाड़ किया. उसके लिए लोगों से माफी मांगें. रात आठ बजे का समय चुन लें और देश में जो संगठित लूट की है, उसके लिए जनता से माफी मांगें. जनता से कहें कि मैंने भूल की है जो मैंने नोटबंदी की है. नोटबंदी के दौरान गोवा में मोदी ने भाषण देते हुए देशवासियों से आंख में आंसू लाकर क्षमा याचना करते हुए 15 दिन का समय मांगा था. 15 दिन में सुधार करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि 15 दिन में हालात न सुधरे तो मुझे किसी भी चौराहे पर सजा दे दीजिएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस पार्टी याद दिलाना चाहती है कि 15 दिन तो छोड़िए. हमने आपको चार साल दे दिए कुछ भी नहीं सुधरा.

मुसोलिनी, गद्दाफी और हिटलर की कतार में खड़े हैं मोदी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आपने कहा था कि नोटबंदी से देश में आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. मैं यह दावे के साथ कहता हूं कि इन दोनों में ही बढ़ोतरी हुई है. जहां तक देश की सुरक्षा के खतरे की बात है तो नोटबंदी के बाद ही पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हुए हैं. कांग्रेस पार्टी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है. देश की 125 करोड़ की जनता के साथ नरेंद्र मोदी ने विश्वासघात किया है. संगठित लूटमार की वजह से देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है. मुसोलिनी, कर्नल गद्दाफी और हिटलर की कतार में इस विश्वासघात के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खड़े हो गए हैं.

विदेश नीति के साथ खिलवाड़

भारत की विदेश नीति के प्रवर्तक जवाहरलाल नेहरू माने जाते हैं. भारत कभी भी किसी के आंतरिक मामले में दखल नहीं देगा यह शुरू से ही हमारा सिद्धांत रहा है, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री की वजह से बड़ा नुकसान हुआ. क्या जरूरत थी हाउडी मोदी करने की? क्या जरूरत थी नमस्ते ट्रंप की? आपने उनके लिए भारतवंशियों से चुनाव में वोट देने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत माता का अहित करने के लिए दोषी हैं. अब कमला हैरिस जो भारतीय मूल की हैं, वे उप राष्ट्रपति की शपथ लेने वाली हैं लेकिन नरेंद्र मोदी अब वहां मौजूद नहीं हो सकते हैं, क्योंकि वह तो ट्रंप के साथ खुलकर खड़े थे.

लखनऊ: चार साल पहले आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लाइन में लगने के लिए मजबूर कर दिया था. प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था के साथ और देश की सुरक्षा के साथ विश्वासघात किया है. उनके इस कदम से पहली बार देश में इतनी बेरोजगारी फैली. हमने चार साल आपको दिया और देश 47 साल में सबसे बड़ी बेरोजगारी आ गई. जीडीपी पूरी तरह ध्वस्त हो गई. नोट बंदी से देश को बड़ा नुकसान हुआ है. कांग्रेस पार्टी आज नोटबंदी की बरसी मना रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोटबंदी के साथ ही विदेश नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

लोगों से माफी मांगें पीएम

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के साथ ही अमेरिका में जो विदेश नीति के साथ खिलवाड़ किया. उसके लिए लोगों से माफी मांगें. रात आठ बजे का समय चुन लें और देश में जो संगठित लूट की है, उसके लिए जनता से माफी मांगें. जनता से कहें कि मैंने भूल की है जो मैंने नोटबंदी की है. नोटबंदी के दौरान गोवा में मोदी ने भाषण देते हुए देशवासियों से आंख में आंसू लाकर क्षमा याचना करते हुए 15 दिन का समय मांगा था. 15 दिन में सुधार करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि 15 दिन में हालात न सुधरे तो मुझे किसी भी चौराहे पर सजा दे दीजिएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस पार्टी याद दिलाना चाहती है कि 15 दिन तो छोड़िए. हमने आपको चार साल दे दिए कुछ भी नहीं सुधरा.

मुसोलिनी, गद्दाफी और हिटलर की कतार में खड़े हैं मोदी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आपने कहा था कि नोटबंदी से देश में आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. मैं यह दावे के साथ कहता हूं कि इन दोनों में ही बढ़ोतरी हुई है. जहां तक देश की सुरक्षा के खतरे की बात है तो नोटबंदी के बाद ही पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हुए हैं. कांग्रेस पार्टी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है. देश की 125 करोड़ की जनता के साथ नरेंद्र मोदी ने विश्वासघात किया है. संगठित लूटमार की वजह से देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है. मुसोलिनी, कर्नल गद्दाफी और हिटलर की कतार में इस विश्वासघात के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खड़े हो गए हैं.

विदेश नीति के साथ खिलवाड़

भारत की विदेश नीति के प्रवर्तक जवाहरलाल नेहरू माने जाते हैं. भारत कभी भी किसी के आंतरिक मामले में दखल नहीं देगा यह शुरू से ही हमारा सिद्धांत रहा है, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री की वजह से बड़ा नुकसान हुआ. क्या जरूरत थी हाउडी मोदी करने की? क्या जरूरत थी नमस्ते ट्रंप की? आपने उनके लिए भारतवंशियों से चुनाव में वोट देने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत माता का अहित करने के लिए दोषी हैं. अब कमला हैरिस जो भारतीय मूल की हैं, वे उप राष्ट्रपति की शपथ लेने वाली हैं लेकिन नरेंद्र मोदी अब वहां मौजूद नहीं हो सकते हैं, क्योंकि वह तो ट्रंप के साथ खुलकर खड़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.