लखनऊ: पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 80.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.47 रुपये प्रति लीटर है. मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं देखा गया था. इससे पहले सोमवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे और डीजल के भाव में 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. पिछले कई दिनों से तेल कंपनियां ईंधन के दाम में वृद्धि कर रही थीं. इसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है.
एक नजर पेट्रोल-डीजल के दाम पर
जिला | पेट्रोल के दाम | डीजल के दाम |
लखनऊ | 80.97 रुपये/लीटर | 72.47 रुपये/लीटर |
वाराणसी | 81.51 रुपये/लीटर | 73.51 रुपये/लीटर |
इलाहाबाद | 80.99 रुपये/लीटर | 72.51 रुपये/लीटर |
कानपुर | 80.79 रुपये/लीटर | 72.26 रुपये/लीटर |
गोरखपुर | 81.03 रुपये/लीटर | 72.53 रुपये/लीटर |
मेरठ | 80.8 रुपये/लीटर | 72.26 रुपये/लीटर |
आगरा | 80.8 रुपये/लीटर | 72.26 रुपये/लीटर |
गाजियाबाद | 80.93 रुपये/लीटर | 72.42 रुपये/लीटर |
नोएडा | 81.07 रुपये/लीटर | 72.57 रुपये/लीटर |
बरेली | 81.05 रुपये/लीटर | 72.56 रुपये/लीटर |
सहारनपुर | 81.46 रुपये/लीटर | 73.03 रुपये/लीटर |
मुजफ्फरनगर | 81.01 रुपये/लीटर | 72.51 रुपये/लीटर |
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज; आईसीई पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सितंबर वायदा अनुबंध पिछले सत्र से 1.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 40.38 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.
कई दिनों के बाद मिली राहत
सरकारी तेल कंपनियों ने इस महीने लगातार कई दिनों तक ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की है. फिलहाल दो दिनों से लोगों के लिए राहत की खबर है. पेट्रोल-डीजल के दामों में दो दिनों में इजाफा नहीं देखा गया है.