ETV Bharat / state

लगातार बढ़ोतरी के बाद दो दिनों से स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर का रेट - पेट्रोल डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम आज लगातार दूसरे दिन भी स्थिर हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का दाम 80.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.47 रुपये प्रति लीटर है. पिछले कई दिनों से तेल कंपनियां ईंधन के दाम में वृद्धि कर रही थीं. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 8:44 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 9:53 AM IST

लखनऊ: पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 80.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.47 रुपये प्रति लीटर है. मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं देखा गया था. इससे पहले सोमवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे और डीजल के भाव में 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. पिछले कई दिनों से तेल कंपनियां ईंधन के दाम में वृद्धि कर रही थीं. इसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है.

एक नजर पेट्रोल-डीजल के दाम पर

जिला पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
लखनऊ80.97 रुपये/लीटर72.47 रुपये/लीटर
वाराणसी 81.51 रुपये/लीटर73.51 रुपये/लीटर
इलाहाबाद80.99 रुपये/लीटर72.51 रुपये/लीटर
कानपुर 80.79 रुपये/लीटर 72.26 रुपये/लीटर
गोरखपुर 81.03 रुपये/लीटर72.53 रुपये/लीटर
मेरठ 80.8 रुपये/लीटर72.26 रुपये/लीटर
आगरा 80.8 रुपये/लीटर 72.26 रुपये/लीटर
गाजियाबाद 80.93 रुपये/लीटर 72.42 रुपये/लीटर
नोएडा 81.07 रुपये/लीटर72.57 रुपये/लीटर
बरेली 81.05 रुपये/लीटर 72.56 रुपये/लीटर
सहारनपुर 81.46 रुपये/लीटर 73.03 रुपये/लीटर
मुजफ्फरनगर 81.01 रुपये/लीटर 72.51 रुपये/लीटर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज; आईसीई पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सितंबर वायदा अनुबंध पिछले सत्र से 1.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 40.38 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.

कई दिनों के बाद मिली राहत
सरकारी तेल कंपनियों ने इस महीने लगातार कई दिनों तक ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की है. फिलहाल दो दिनों से लोगों के लिए राहत की खबर है. पेट्रोल-डीजल के दामों में दो दिनों में इजाफा नहीं देखा गया है.

लखनऊ: पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 80.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.47 रुपये प्रति लीटर है. मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं देखा गया था. इससे पहले सोमवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे और डीजल के भाव में 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. पिछले कई दिनों से तेल कंपनियां ईंधन के दाम में वृद्धि कर रही थीं. इसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है.

एक नजर पेट्रोल-डीजल के दाम पर

जिला पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
लखनऊ80.97 रुपये/लीटर72.47 रुपये/लीटर
वाराणसी 81.51 रुपये/लीटर73.51 रुपये/लीटर
इलाहाबाद80.99 रुपये/लीटर72.51 रुपये/लीटर
कानपुर 80.79 रुपये/लीटर 72.26 रुपये/लीटर
गोरखपुर 81.03 रुपये/लीटर72.53 रुपये/लीटर
मेरठ 80.8 रुपये/लीटर72.26 रुपये/लीटर
आगरा 80.8 रुपये/लीटर 72.26 रुपये/लीटर
गाजियाबाद 80.93 रुपये/लीटर 72.42 रुपये/लीटर
नोएडा 81.07 रुपये/लीटर72.57 रुपये/लीटर
बरेली 81.05 रुपये/लीटर 72.56 रुपये/लीटर
सहारनपुर 81.46 रुपये/लीटर 73.03 रुपये/लीटर
मुजफ्फरनगर 81.01 रुपये/लीटर 72.51 रुपये/लीटर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज; आईसीई पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सितंबर वायदा अनुबंध पिछले सत्र से 1.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 40.38 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.

कई दिनों के बाद मिली राहत
सरकारी तेल कंपनियों ने इस महीने लगातार कई दिनों तक ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की है. फिलहाल दो दिनों से लोगों के लिए राहत की खबर है. पेट्रोल-डीजल के दामों में दो दिनों में इजाफा नहीं देखा गया है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.