ETV Bharat / state

दीयों के साथ यूपी के हर घर से कोरोना के खिलाफ जंग का हुआ एलान - 9 बजे 9 मिनट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश के साथ ही यूपी में भी लोग दिए, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैशलाइट जला रहे हैं. लोगों ने यह दिखा दिया कि वे कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

people lit lamps and candles in uttar prades
यूपी में पीएम मोदी के आह्वान पर जले दिए.
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 9:47 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना के खिलाफ सारा देश एकजुट दिखाई दे रहा है. देश भर में दिए जलाए जा रहे हैं. ऐसे में देश का सबसे बड़ा सूबा कैसे पीछे रह सकता है. प्रदेश भर में लोगों ने अपने घरों की सारी लाइटें बंद कर दीं और दरवाजों, बालकनी और छतों पर दिए जला रहे हैं.

9 बजे से शुरू हुआ यह क्रम 9 मिनट के लिए ही था, लेकिन कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री के आह्वान का ऐसा असर दिखा कि लगा आज ही दिवाली है. कहीं घी के दीये जले तो कहीं मोमबत्तियां. कुछ लोग तो टॉर्च ही जला रहे हैं... लोगों के घरों के सामने जल रहे दीपों की रोशनी में सारा देश जगमगाने लगा.

ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना के खिलाफ देश एक साथ एकजुट होकर लड़ रहा है. और यह यकीन भी हो रहा है कि हम जीतेंगे जरूर उस बीमारी से जिसने दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में तबाही मचा दी है.

बिजनौर में लोगों ने 9 मिनट तक जलाया दिया, घरों की सभी लाइटें रही बंद
बिजनौर में पीएम मोदी के अपील पर जनपद के नागरिकों ने घर, बालकनी में दिए, मोमबत्ती व मोबाइल की टोर्च लाइट जलाकर प्रधानमंत्री के आवाहन को स्वीकार किया है. पीएम मोदी ने आज के दिन देश की जनता से अपील किया था कि वह घरों में 9 बजकर 9 मिनट तक दिए जलाएं.

बिजनौर की जनता ने इस दौरान देश को एकता का संदेश भी दिया है.

देवबन्द में लोगों ने जलाए दिये, बजाया शंख

सहारनपुर के देवबंद में पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइट बंद करके दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च आदि जलाई और शंख बजाकर 'जय श्री राम' के नारे लगाए.

सहारनपुर के लोगों ने जलाए दिए.

कन्नौज में घर-घर जले दीपक, स्विच ऑफ रहीं लाइटें
कोरोना से जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को कन्नौज की जनता ने हाथों-हाथ लिया. शाम होते ही बड़ी संख्या में घरों में दीपक सजाए जाने लगे. भले ही मोदी ने पांच अप्रैल की रात नौ बजे एक ही दीपक, मोमबत्ती या मोबाइल की लाइट जलाने का आवाहन किया हो, लेकिन जनता ने नौ और उससे भी अधिक दीपक जलाए.

people lit lamps and candles in uttar prades
कन्नौज में लोगों ने 9 से अधिक दिए जलाए.
कई घरों में मोमबत्तियां जलाई गईं तो अधिकांश जगहों पर दीपक और मोमबत्तियों के साथ ही साथ मोबाइल की टार्च भी जलाई गईं. कुछ जगहों पर उत्साही लोगों ने पटाखे भी फोड़े. रात नौ बजते ही घरों की छतें, चबूतरे और बालकनी रोशनी से जगमगा उठे. लोगों ने दीपक जलाकर देश हित मे एकजुटता का संदेश दिया है.

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना के खिलाफ सारा देश एकजुट दिखाई दे रहा है. देश भर में दिए जलाए जा रहे हैं. ऐसे में देश का सबसे बड़ा सूबा कैसे पीछे रह सकता है. प्रदेश भर में लोगों ने अपने घरों की सारी लाइटें बंद कर दीं और दरवाजों, बालकनी और छतों पर दिए जला रहे हैं.

9 बजे से शुरू हुआ यह क्रम 9 मिनट के लिए ही था, लेकिन कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री के आह्वान का ऐसा असर दिखा कि लगा आज ही दिवाली है. कहीं घी के दीये जले तो कहीं मोमबत्तियां. कुछ लोग तो टॉर्च ही जला रहे हैं... लोगों के घरों के सामने जल रहे दीपों की रोशनी में सारा देश जगमगाने लगा.

ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना के खिलाफ देश एक साथ एकजुट होकर लड़ रहा है. और यह यकीन भी हो रहा है कि हम जीतेंगे जरूर उस बीमारी से जिसने दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में तबाही मचा दी है.

बिजनौर में लोगों ने 9 मिनट तक जलाया दिया, घरों की सभी लाइटें रही बंद
बिजनौर में पीएम मोदी के अपील पर जनपद के नागरिकों ने घर, बालकनी में दिए, मोमबत्ती व मोबाइल की टोर्च लाइट जलाकर प्रधानमंत्री के आवाहन को स्वीकार किया है. पीएम मोदी ने आज के दिन देश की जनता से अपील किया था कि वह घरों में 9 बजकर 9 मिनट तक दिए जलाएं.

बिजनौर की जनता ने इस दौरान देश को एकता का संदेश भी दिया है.

देवबन्द में लोगों ने जलाए दिये, बजाया शंख

सहारनपुर के देवबंद में पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइट बंद करके दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च आदि जलाई और शंख बजाकर 'जय श्री राम' के नारे लगाए.

सहारनपुर के लोगों ने जलाए दिए.

कन्नौज में घर-घर जले दीपक, स्विच ऑफ रहीं लाइटें
कोरोना से जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को कन्नौज की जनता ने हाथों-हाथ लिया. शाम होते ही बड़ी संख्या में घरों में दीपक सजाए जाने लगे. भले ही मोदी ने पांच अप्रैल की रात नौ बजे एक ही दीपक, मोमबत्ती या मोबाइल की लाइट जलाने का आवाहन किया हो, लेकिन जनता ने नौ और उससे भी अधिक दीपक जलाए.

people lit lamps and candles in uttar prades
कन्नौज में लोगों ने 9 से अधिक दिए जलाए.
कई घरों में मोमबत्तियां जलाई गईं तो अधिकांश जगहों पर दीपक और मोमबत्तियों के साथ ही साथ मोबाइल की टार्च भी जलाई गईं. कुछ जगहों पर उत्साही लोगों ने पटाखे भी फोड़े. रात नौ बजते ही घरों की छतें, चबूतरे और बालकनी रोशनी से जगमगा उठे. लोगों ने दीपक जलाकर देश हित मे एकजुटता का संदेश दिया है.
Last Updated : Apr 5, 2020, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.