लखनऊ: राजधानी के सरकारी अस्पतालों में इन दिनों सर्दी जुखाम व बुखार से पीड़ित मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही जिन मरीजों को कोविड हो चुका है या जिन्हें सांस लेने में तकलीफ है ऐसे मरीज भी ज्यादा आ रहे हैं. वहीं इस दौरान कोविड के केसेस भी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसका असर अभी से अस्पतालों में देखने को मिल रहा है.
इस वक्त इमरजेंसी में पहुंच रहे मरीजों के संबंध में पड़ताल की गई तो डाक्टर्स ने इसकी जानकारी दी. सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉ. सुनीता सिंह का कहना है कि कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इस समय सांस से संबंधित मरीज ज्यादा आ रहे हैं. कहा कि जिन लोगों को एक बार कोरोना हो चुका है उन्हें भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है. कहा प्रदूषण के कारण भी यह समस्या हो रही है, लेकिन कुछ असर पोस्ट कोविड का भी है.
यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना और ओमीक्रोन को लेकर सख्त सीएम योगी, लोहिया अस्पताल के कोविड सेंटर का किया निरीक्षण
लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि हाल ही में सीएम योगी ने लोहिया अस्पताल के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया था. सभी चीजें उन्हें समुचित मिलीं. अस्पताल की इमरजेंसी में ज्यादा मरीज इस समय इसलिए आ रहे हैं क्योंकि कोविड का संक्रमण भी बढ़ रहा है. बताया कि सर्दी-जुखाम के चलते जो मरीज कोविड टेस्ट करा रहे हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप