लखनऊ: राजधानी में खेले जा रहे मुमताज बेगम खान स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्थ क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ द मैच शाश्वत पाण्डेय (44 रन, चार विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से पार्थ क्रिकेट अकादमी ने स्टैंडर्ड क्लब को 18 रन से हराया. दिन के दूसरे मैच में शाकुंभरी क्रिकेट क्लब ने चैंपियन लीग को छह विकेट से मात दी.
एनडीबीजी मैदान पर पार्थ अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक गेंद शेष रहते हुए सभी विकेट गंवाकर 212 रन बनाए. पीयूष सिंह (32) व अनिरुद्ध पी. सिंह (25) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 69 रन की पार्टनरशिप की.
वहीं सत्यांश तिवारी ने 38 गेंदों पर 4 चौके व चार छक्के से 61 रन और शाश्वत पाण्डेय ने 43 गेंदों पर 5 चौके से 44 रन की पारी खेली. स्टैंडर्ड क्लब से आशीष कुमार रावत ने 3.5 ओवर में 19 रन और रंजीत गौतम ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 28 रन देकर दो-दो विकेट झटके.
स्टैंडर्ड क्लब की 18 रन से हार
जवाब में स्टैंडर्ड क्लब की टीम 35 ओवर में 194 रन पर ही सिमट गई. शहाब अहमद खान (43 रन, 31 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और मो. इमरान (39) ही टिक कर खेल सके. पार्थ क्रिकेट अकादमी से शाश्वत पाण्डेय ने 8 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट चटकाए. वैभव राय व सजल वर्मा ने दो-दो विकेट मिले.
शाकुंभरी क्लब ने चैंपियन लीग को छह विकेट से दी मात
चौक स्टेडियम पर खेले गए मैच में शाकुंभरी क्लब ने चैंपियन लीग को छह विकेट से मात दी. चैंपियन लीग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.4 ओवर में 107 रन जोड़े. अपूर्व तोमर ने 51 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 41 रन की पारी खेली. शाकुंभरी क्लब से मैत्रेय मिश्रा ने 5 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अर्जुन सिंह और कृष्णा चावला को दो-दो विकेट मिले.
जवाब में शाकुंभरी क्लब ने 25.2 ओवर में चार विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. सलामी बल्लेबाज अनुराग यादव (40 रन, 58 गेंद, 4 चौके) और प्रज्जवल वर्मा (24 रन, 33 गेंद, 4 चौके) ने पहले विकेट के लिए 37 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद देबजीत राव और सूर्य प्रताप ने नाबाद 13-13 रन जोड़े. चैंपियन लीग से पीयूष कुसुमवाल ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 20 रन देकर दो विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच शाकुंभरी क्लब के मैत्रेय मिश्रा बने.