लखनऊ: पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को नामांकन किए जाएंगे. चौथे चरण में प्रदेश के 17 जिलों में चुनाव होने हैं और उसकी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन प्रक्रिया और अन्य चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. यह चेतावनी भी दी है कि अगर कहीं पर भी नियमों का उल्लंघन हुआ या किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में कोहराम, श्मशान घाट पर 110 शवों का अंतिम संस्कार
2 मई को होगी मतगणना
चौथे चरण की चुनाव की प्रक्रिया में 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. 19 और 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 21 अप्रैल को नामांकन वापसी की तारीख निर्धारित की गई है. 21 अप्रैल को प्रतीक चिन्ह का आवंटन उम्मीदवारों को किया जाएगा. इसके बाद चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. सभी चरणों में हुए मतदान की मतगणना 2 मई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी.
चौथे चरण में ये जिले हैं शामिल
चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा और इस चरण में बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ शामिल हैं.
चौथे चरण में इतने पदों पर होगा चुनाव
चौथे चरण के चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 738 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18,356 पद, ग्राम प्रधान के 14,111 पद और ग्राम पंचायत सदस्य के 1,69,191 पदों पर चुनाव होगा.