जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर से देश भर में ऑक्सीजन भेजने का क्रम जारी है. एक बार फिर रेलमार्ग से 13वें चरण में जीवन रक्षक ट्रेन से प्राणवायु लखनऊ और दिल्ली भेजा गया है. देर रात तक दो खेप में कुल 200 टन ऑक्सीजन भेजा गया है.
यह भी पढ़ेंः आखिर क्यों बिना वैक्सीन के घर लौटने को मजबूर हुए लोग, पढ़िए ये रिपोर्ट
देश के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की कमी देखते हुए जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से देश के विभिन्न प्रदेशों में प्राण वायु सड़क और रेलमार्ग से भेजा जा रहा है, जिसके तहत जमशेदपुर रेलमार्ग के जरिये 13 वां चरण में सोमवार की देर रात तक जीवन रक्षक ट्रेन से लखनऊ और दिल्ली के लिए ऑक्सीजन भेजा गया है.
200 टन ऑक्सीजन भेजा
सोमवार के दोपहर पहले खेप में लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से 20 टन की क्षमता वाले ऑक्सीजन के 6 टैंक को रेलमार्ग से जीवन रक्षक ट्रेन के जरिये दिल्ली रवाना किया गया है, जबकि दूसरी खेप में देर रात 8.5 टन की क्षमता वाले 10 टैंक को उत्तरप्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना किया गया है.सोमवार को कुल 200 टन ऑक्सीजन भेजा गया है.