लखनऊ: प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के अंतर्गत कार्यरत टेक्नीशियन कर्मियों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए संगठन के प्रतिनिधि ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से शक्ति भवन में मुलाकात की. इस दौरान काफी देर तक तमाम समस्याओं के समाधान को लेकर वार्ता हुई. ऊर्जा मंत्री ने संघ के मांग-पत्र में सभी बिंदुओं को विस्तार से सुना व संघ के प्रतिनिधियों से उस पर चर्चा की. मंत्री ने शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन को संवर्ग की समस्याओं का समाधान किए जाने के लिए निर्देशित किया.
फिलहाल अभी नहीं हो पाया है समझौता
संगठन के केंद्रीय संरक्षक डीके मिश्रा ने बताया कि ऊर्जा मंत्री ने वर्तमान में जारी प्रदेश सरकार की एकमुश्त समाधान योजना (OTS) के सफल क्रियान्वयन को ध्यान में रखकर संघ प्रतिनिधियों से वर्तमान में जारी प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन को स्थगित करने की बात कही. कार्य पर लौटने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष (समस्त ऊर्जा निगम) मुख्यालय से बाहर होने के कारण अभी तक राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश व शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के मध्य समझौता नहीं हो सका है. ऊर्जा मंत्री के हस्तक्षेप के बाद जल्द ही ऊर्जा प्रबंधन व संघ प्रतिनिधियों के मध्य द्विपक्षीय वार्ता की संभावना है.
प्रतिनिधिमंडल में रहे शामिल
ऊर्जा मंत्री के साथ सम्पन्न हुई वार्ता में संघ प्रतिनिधियों की तरफ से संघ के केंद्रीय संरक्षक डीके मिश्रा, केंद्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार त्रिपाठी, केंद्रीय उपाध्यक्ष दीपक चक्रवर्ती, केंद्रीय महासचिव मोहम्मद वसीम, केंद्रीय संगठन सचिव धवन पाल व मध्यांचल महासचिव शैलेंद्र सिंह उपस्थित रहे.