लखनऊ: वित्त बजट 2020 शनिवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया. इस बजट पर अर्थशास्त्रियों का कहना है कि बजट नंबर गेम से आगे बढ़कर विजन की तरफ है. यह बजट नंबर्स का बजट न हो करके विजन वाला बजट है. वहीं कांग्रेस ने इस बजट निराशाजनक और देश को बेचने वाला बताया है.
बजट 2020 पर शिक्षिकाओं की राय.
महिलाओं को सुदृढ़ बनाने वाला बजट.
व्यापारियों के लिए समस्या.
बजट पर छात्रों की राय.
विजन वाला बजट.
किसान हैं बजट से खुश.