लखनऊ: राजधानी लखनऊ की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है. शहर में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इसकी गंभीरता को देखते हुए कई बिल्डरों को सख्त हिदायत दी गई थी. कहा गया था कि प्रदूषण के सभी मानकों का पालन करें, ताकि शहर की आबोहवा स्वच्छ रहे. हालांकि निर्माण कार्य के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया. यही वजह है कि राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. वहीं अब उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से तीन बिल्डरों को नोटिस और जुर्माना लगाने की संस्तुति भी की गई है.
तीनों साइटों का निरीक्षण किया गया. इसमें पेट कैमरा इस्तेमाल में नहीं मिला और न ही मिट्टी पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था. नियमों की अनदेखी करने के कारण तीनों बिल्डरों को नोटिस दी गई है. इन्हें 15 दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है.
डॉ. रामकरण, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड