ETV Bharat / state

राजधानी की हवा हुई प्रदूषित, तीन बिल्डरों को नोटिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हवा जहरीली हो चुकी है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से तीन बिल्डरों को नोटिस और जुर्माना लगाने की संस्तुति की गई है. जल्दी ही स्थिति न सुधरने पर सरकार कड़े एहतियाती कदम उठाने की तैयारी कर रही है.

lucknow news
लखनऊ की हवा प्रदूषित.
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 12:03 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है. शहर में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इसकी गंभीरता को देखते हुए कई बिल्डरों को सख्त हिदायत दी गई थी. कहा गया था कि प्रदूषण के सभी मानकों का पालन करें, ताकि शहर की आबोहवा स्वच्छ रहे. हालांकि निर्माण कार्य के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया. यही वजह है कि राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. वहीं अब उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से तीन बिल्डरों को नोटिस और जुर्माना लगाने की संस्तुति भी की गई है.

lucknow news
लखनऊ की हवा प्रदूषित.
निर्माण साइट पर था प्रदूषण
लखनऊ की हवा एक बार फिर से खराब होती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर स्तर पर सख्ती कर रहा है. तीन बिल्डरों पर एक बार फिर से उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्ती दिखाई है. शहर स्थित सीजी सिटी और गोमती नगर विस्तार में वायु प्रदूषण फैला रहे तीन बिल्डरों की कंपनी को नोटिस दिया गया है. इनमें सीजी सिटी में एचसीएल आईटी सिटी का हॉस्टल कैंपस बना रही पुरजी पोलानजी एंड कंपनी, केआरएस इंफ़्रा और एफिल इंफ्रा शामिल है. ये सभी कंपनियां पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. नियंत्रण बोर्ड की टीम जब इन कंपनियों के निर्माण स्थल पर पहुंची तो वहां पर मिट्टी पर पानी का नियमित रूप से छिड़काव नहीं किया जा रहा था. इन तीनों बिल्डरों पर वायु प्रदूषण फैलाने के मामले में नोटिस और जुर्माना लगाने की संस्तुति की गई है.

तीनों साइटों का निरीक्षण किया गया. इसमें पेट कैमरा इस्तेमाल में नहीं मिला और न ही मिट्टी पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था. नियमों की अनदेखी करने के कारण तीनों बिल्डरों को नोटिस दी गई है. इन्हें 15 दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है.

डॉ. रामकरण, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है. शहर में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इसकी गंभीरता को देखते हुए कई बिल्डरों को सख्त हिदायत दी गई थी. कहा गया था कि प्रदूषण के सभी मानकों का पालन करें, ताकि शहर की आबोहवा स्वच्छ रहे. हालांकि निर्माण कार्य के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया. यही वजह है कि राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. वहीं अब उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से तीन बिल्डरों को नोटिस और जुर्माना लगाने की संस्तुति भी की गई है.

lucknow news
लखनऊ की हवा प्रदूषित.
निर्माण साइट पर था प्रदूषण
लखनऊ की हवा एक बार फिर से खराब होती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर स्तर पर सख्ती कर रहा है. तीन बिल्डरों पर एक बार फिर से उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्ती दिखाई है. शहर स्थित सीजी सिटी और गोमती नगर विस्तार में वायु प्रदूषण फैला रहे तीन बिल्डरों की कंपनी को नोटिस दिया गया है. इनमें सीजी सिटी में एचसीएल आईटी सिटी का हॉस्टल कैंपस बना रही पुरजी पोलानजी एंड कंपनी, केआरएस इंफ़्रा और एफिल इंफ्रा शामिल है. ये सभी कंपनियां पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. नियंत्रण बोर्ड की टीम जब इन कंपनियों के निर्माण स्थल पर पहुंची तो वहां पर मिट्टी पर पानी का नियमित रूप से छिड़काव नहीं किया जा रहा था. इन तीनों बिल्डरों पर वायु प्रदूषण फैलाने के मामले में नोटिस और जुर्माना लगाने की संस्तुति की गई है.

तीनों साइटों का निरीक्षण किया गया. इसमें पेट कैमरा इस्तेमाल में नहीं मिला और न ही मिट्टी पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था. नियमों की अनदेखी करने के कारण तीनों बिल्डरों को नोटिस दी गई है. इन्हें 15 दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है.

डॉ. रामकरण, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.