लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जबकि संक्रमण के 78 नए मामले सामने आए हैं. 115 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. इस समय प्रदेश में 2,147 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं. अब तक 8,724 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है, जबकि 5 लाख 92 हजार 556 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं.
राजधानी लखनऊ में मिले 12 नए संक्रमित
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं, जबकि नौ लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. लखनऊ में 297 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं. अब तक 1186 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, जबकि 80,377 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.
संक्रमण की रोकथाम के लिए किया जा रहा वैक्सीनेशन
कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अब तक 12 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पहले चरण का वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है. वहीं दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा रही है. आगामी दिनों में 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के गंभीर रोगों से ग्रसित आम लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए शासन स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं.