ETV Bharat / state

त्यौहारों पर उत्तर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत - त्यौहारों पर उत्तर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें

त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे विशेष ट्रेनें चलाएगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि विशेष रेलगाड़ियों के संचालन से यात्रियों को सफर में काफी राहत मिलेगी.

Etv Bharat
रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 10:19 PM IST

लखनऊ: आगामी त्यौहारों के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली विशेष रेलगाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि, विशेष रेलगाड़ियों के संचालन से यात्रियों को सफर में काफी राहत मिलेगी.

04048/04047 आनंद विहार (T)–मुजफ्फरपुर जं. आनंद विहार (T) विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 04048 आनंद विहार (T)–मुजफ्फरपुर जं. विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आनंद विहार (T) से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04047 मुजफ्फरपुर जंक्शन आनंद विहार विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 21 अक्टूबर को दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:10 बजे आनंद विहार (T) पहुंचेगी. एक वातानुकूलित 3-टीयर, 10 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और 11 सामान्य श्रेणी (द्वितीय) व दो एस.एल.आर. सहित कुल 24 कोच लगेंगे.

04048 आनंद विहार (T)स्टेशन 04047 मुजफ्फरपुर जं.
आगमनप्रस्थान आगमनप्रस्थान
1200 आनंद विहार (T)1010
15301535 मुरादाबाद05300540
17201725 चंदौसी जं.04250430
23052315 लखनऊ 00250035
04350445 गोरखपुर 18351845
07350745 छपरा 15251535
09150920 हाजीपुर 13501355
1025-- मुजफ्फरपुर जं.--1300

ट्रेन संख्या 04028 / 04027 आनंद विहार (T)–मुजफ्फरपुर जं.– आनंद विहार (T) विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा)
गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार (T)–मुजफ्फरपुर जं विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा ) 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आनंद विहार (T) से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04027 मुजफ्फरपुर जं.–आनंद विहार विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 27 अक्टूबर को दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.10 बजे आनंद विहार (T) पहुंचेगी. एक वातानुकूलित 3-टीयर, 10 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और 11 सामान्य श्रेणी (द्वितीय) और दो एस.एल.आर. सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़े-लखनऊ से होकर जाएंगी दरभंगा और सीतामढ़ी की ट्रेनें

04028 आनंद विहार (T) स्टेशन 04027 मुजफ्फरपुर जं.
आगमनप्रस्थान आगमनप्रस्थान
1200आनंद विहार (T)1010
15301535 मुरादाबाद 05300540
17201725 चंदौसी जं.04250430
23052315 लखनऊ 00250035
04350445 गोरखपुर 18351845
07350745 छपरा 15251535
09150920 हाजीपुर 13501355
1025--मुजफ्फरपुर जं.--1300

ट्रेन संख्या 04060 दिल्ली जं.– दरभंगा जं. विशेष रेलगाड़ी (दो फेरा ) 20 और 26 अक्टूबर को दोपहर 14:20 बजे दिल्ली जं. से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 15:45 बजे दरभंगा जं. पहुंचेंगी. वापसी दिशा में 04059 दरभंगा जं.- दिल्ली जं. विशेष रेलगाड़ी (दो फेरा) 21 और 27 अक्टूबर को शाम 18:20 बजे दरभंगा जं. से प्रस्थान करके अगले दिन 19:55 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी. एक वातानुकूलित 3-टीयर, 10 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और 11 सामान्य श्रेणी (द्वितीय) और दो एसएलआर सहित कुल 24 कोच लगेंगे.

04060 दिल्ली जं. स्टेशन 04059 दरभंगा जं.
आगमनप्रस्थान आगमनप्रस्थान
--1420 दिल्ली जं.1955--
17001710 मुरादाबाद 16351645
18351837 बरेली 14401442
23302340 लखनऊ 10301040
01200125 रायबरेली 08500855
02100212 अमेठी 07080710
03050310 प्रतापगढ़ 06150620
06050615 वाराणसी 04100420
07100720 पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. 03000310
08300832 बक्सर 01000102
09150917 आरा 00100012
10201030 पटना जं. 23202330
11151117 बख्तियार पुर 21502152
11551157 मोकामा जं. 21202122
13251335 बरौनी जं. 20202030
14401445 समस्तीपुर जं. 19201925
1545 दरभंगा जं. 1820

ट्रेन संख्या 04032 दिल्ली जं.–दरभंगा जं. विशेष रेलगाड़ी ( एकफेरा ) 27 अक्टूबर को दोपहर 14:20 बजे दिल्ली जं. से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 15:45 बजे दरभंगा जं. पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04031 दरभंगा जं.- दिल्ली जं. विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 28 अक्टूबर को शाम 18:20 बजे दरभंगा जं. से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 19:55 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी. 22 सामान्य श्रेणी (द्वितीय) व 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच लगेंगे.

ट्रेन संख्या 04068 नई दिल्ली–सहरसा विशेष रेलगाड़ी (तीन फेरे) 21, 26 और 29 अक्टूबर को रात 00:05 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 03:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04067 सहरसा–नई दिल्ली विशेष रेलगाड़ी ( तीन फेरे) 22, 27 और 30 अक्टूबर को सुबह सात बजे सहरसा से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 13 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और 09 सामान्य श्रेणी (द्वितीय) और दो एसएलआर सहित कुल 24 कोच लगेंगे.

यह भी पढ़े-असहाय रेल यात्रियों को मिलेगी बैटरी कार की सुविधा

लखनऊ: आगामी त्यौहारों के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली विशेष रेलगाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि, विशेष रेलगाड़ियों के संचालन से यात्रियों को सफर में काफी राहत मिलेगी.

04048/04047 आनंद विहार (T)–मुजफ्फरपुर जं. आनंद विहार (T) विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 04048 आनंद विहार (T)–मुजफ्फरपुर जं. विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आनंद विहार (T) से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04047 मुजफ्फरपुर जंक्शन आनंद विहार विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 21 अक्टूबर को दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:10 बजे आनंद विहार (T) पहुंचेगी. एक वातानुकूलित 3-टीयर, 10 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और 11 सामान्य श्रेणी (द्वितीय) व दो एस.एल.आर. सहित कुल 24 कोच लगेंगे.

04048 आनंद विहार (T)स्टेशन 04047 मुजफ्फरपुर जं.
आगमनप्रस्थान आगमनप्रस्थान
1200 आनंद विहार (T)1010
15301535 मुरादाबाद05300540
17201725 चंदौसी जं.04250430
23052315 लखनऊ 00250035
04350445 गोरखपुर 18351845
07350745 छपरा 15251535
09150920 हाजीपुर 13501355
1025-- मुजफ्फरपुर जं.--1300

ट्रेन संख्या 04028 / 04027 आनंद विहार (T)–मुजफ्फरपुर जं.– आनंद विहार (T) विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा)
गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार (T)–मुजफ्फरपुर जं विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा ) 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आनंद विहार (T) से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04027 मुजफ्फरपुर जं.–आनंद विहार विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 27 अक्टूबर को दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.10 बजे आनंद विहार (T) पहुंचेगी. एक वातानुकूलित 3-टीयर, 10 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और 11 सामान्य श्रेणी (द्वितीय) और दो एस.एल.आर. सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़े-लखनऊ से होकर जाएंगी दरभंगा और सीतामढ़ी की ट्रेनें

04028 आनंद विहार (T) स्टेशन 04027 मुजफ्फरपुर जं.
आगमनप्रस्थान आगमनप्रस्थान
1200आनंद विहार (T)1010
15301535 मुरादाबाद 05300540
17201725 चंदौसी जं.04250430
23052315 लखनऊ 00250035
04350445 गोरखपुर 18351845
07350745 छपरा 15251535
09150920 हाजीपुर 13501355
1025--मुजफ्फरपुर जं.--1300

ट्रेन संख्या 04060 दिल्ली जं.– दरभंगा जं. विशेष रेलगाड़ी (दो फेरा ) 20 और 26 अक्टूबर को दोपहर 14:20 बजे दिल्ली जं. से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 15:45 बजे दरभंगा जं. पहुंचेंगी. वापसी दिशा में 04059 दरभंगा जं.- दिल्ली जं. विशेष रेलगाड़ी (दो फेरा) 21 और 27 अक्टूबर को शाम 18:20 बजे दरभंगा जं. से प्रस्थान करके अगले दिन 19:55 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी. एक वातानुकूलित 3-टीयर, 10 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और 11 सामान्य श्रेणी (द्वितीय) और दो एसएलआर सहित कुल 24 कोच लगेंगे.

04060 दिल्ली जं. स्टेशन 04059 दरभंगा जं.
आगमनप्रस्थान आगमनप्रस्थान
--1420 दिल्ली जं.1955--
17001710 मुरादाबाद 16351645
18351837 बरेली 14401442
23302340 लखनऊ 10301040
01200125 रायबरेली 08500855
02100212 अमेठी 07080710
03050310 प्रतापगढ़ 06150620
06050615 वाराणसी 04100420
07100720 पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. 03000310
08300832 बक्सर 01000102
09150917 आरा 00100012
10201030 पटना जं. 23202330
11151117 बख्तियार पुर 21502152
11551157 मोकामा जं. 21202122
13251335 बरौनी जं. 20202030
14401445 समस्तीपुर जं. 19201925
1545 दरभंगा जं. 1820

ट्रेन संख्या 04032 दिल्ली जं.–दरभंगा जं. विशेष रेलगाड़ी ( एकफेरा ) 27 अक्टूबर को दोपहर 14:20 बजे दिल्ली जं. से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 15:45 बजे दरभंगा जं. पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04031 दरभंगा जं.- दिल्ली जं. विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 28 अक्टूबर को शाम 18:20 बजे दरभंगा जं. से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 19:55 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी. 22 सामान्य श्रेणी (द्वितीय) व 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच लगेंगे.

ट्रेन संख्या 04068 नई दिल्ली–सहरसा विशेष रेलगाड़ी (तीन फेरे) 21, 26 और 29 अक्टूबर को रात 00:05 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 03:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04067 सहरसा–नई दिल्ली विशेष रेलगाड़ी ( तीन फेरे) 22, 27 और 30 अक्टूबर को सुबह सात बजे सहरसा से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 13 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और 09 सामान्य श्रेणी (द्वितीय) और दो एसएलआर सहित कुल 24 कोच लगेंगे.

यह भी पढ़े-असहाय रेल यात्रियों को मिलेगी बैटरी कार की सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.