लखनऊ: लखनऊ के ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग हैदरी मस्जिद के सामने ट्रांसफार्मर में रविवार को भीषण आग लग गई. इससे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. वहीं, ट्रांसफर में आग लगने से पड़ोस में रहने वाली महिला का लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.
ठाकुरगंज इलाके में किराए के मकान में रहने वाली नगमा का लाखों रुपये का नुकसान हो गया. नगमा घर-घर जाकर झाड़ू बर्तन का काम करती है. उन्होंने छोटी बहन के दहेज के लिए सामान जमा किया था. सोने के सेट से लेकर बर्तन, 11 जोड़ा कपड़ा, फ्रिज और कैश सब पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वहीं, पड़ोस में प्रेस करने वाली बुज़ुर्ग महिला के भी कपड़े जल गए. इतना ही नहीं, इस घटना में उनके दोनों हाथ भी जल गए. दोनों महिलाओं ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें: अजान के समय नहीं बजेगा हनुमान चालीसा, लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस ने जारी किया आदेश
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप