ETV Bharat / state

बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में योगी सरकार नाकामः नीलम यादव - Women are not safe in uttar pradesh

राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम योगी की पुलिस केस तक नहीं दर्ज कर रही है.

नीलम यादव.
नीलम यादव.
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 4:10 PM IST

लखनऊ:आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने रविवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया है कि प्रदेश में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम योगी की पुलिस केस तक नहीं दर्ज कर रही है. खुद पुलिस पर कई जगह दुष्कर्म और छेड़खानी के आरोप लगे हैं.

पीड़ित पक्ष को थाने से बैरंग वापस लौटाया
नीलम यादव ने कहा कि रायबरेली में दलित बालिका के साथ दबंगों द्वारा दुष्कर्म कर उसका हाथ तोड़ दिया. इस मामले में पीड़ित पक्ष शिकायत लेकर थाने पर पहुंचा तो उन्हें बैरंग लौटा दिया गया. उन्होंने कहा कि झांसी के मऊरानीपुर थाने में मध्य प्रदेश की पीड़िता के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी स्थानीय युवकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज न कर के पीड़ित को घटनास्थल मध्य प्रदेश का बताकर वापस भेज दिया.

यह भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कोरोना से लड़ने में बताया फेल

दुष्कर्म की घटनाओं में संलिप्त पुलिस
नीलम यादव ने कहा कि पुलिस सिर्फ बलात्कारियों को संरक्षण ही नहीं दे रही बल्कि खुद भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रही है. ताजा मामला मुरादाबाद में तैनात मेरठ के सिपाही का है. उसने छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो आरोपी पुलिस की गाड़ी में बैठकर उसके परिवार को धमकाने उसके घर पहुंच गया. नीलम ने कहा कि महिला और बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है.

लखनऊ:आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने रविवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया है कि प्रदेश में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम योगी की पुलिस केस तक नहीं दर्ज कर रही है. खुद पुलिस पर कई जगह दुष्कर्म और छेड़खानी के आरोप लगे हैं.

पीड़ित पक्ष को थाने से बैरंग वापस लौटाया
नीलम यादव ने कहा कि रायबरेली में दलित बालिका के साथ दबंगों द्वारा दुष्कर्म कर उसका हाथ तोड़ दिया. इस मामले में पीड़ित पक्ष शिकायत लेकर थाने पर पहुंचा तो उन्हें बैरंग लौटा दिया गया. उन्होंने कहा कि झांसी के मऊरानीपुर थाने में मध्य प्रदेश की पीड़िता के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी स्थानीय युवकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज न कर के पीड़ित को घटनास्थल मध्य प्रदेश का बताकर वापस भेज दिया.

यह भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कोरोना से लड़ने में बताया फेल

दुष्कर्म की घटनाओं में संलिप्त पुलिस
नीलम यादव ने कहा कि पुलिस सिर्फ बलात्कारियों को संरक्षण ही नहीं दे रही बल्कि खुद भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रही है. ताजा मामला मुरादाबाद में तैनात मेरठ के सिपाही का है. उसने छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो आरोपी पुलिस की गाड़ी में बैठकर उसके परिवार को धमकाने उसके घर पहुंच गया. नीलम ने कहा कि महिला और बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.