लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध नेशनल पीजी कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने जुलाई 2022 में दिए बी डबल प्लस ग्रेड को अपडेट कर दिया है. नेशनल कॉलेज भी नैक से एक ग्रेड कॉलेज हो गया है. कॉलेज प्रशासन ने जुलाई में नैक की ओर से दिए गए बी डबल प्लस ग्रेड को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. जिसके बाद कॉलेज की आपत्ति को सही पाते हुए उसके ग्रेड को 'ए' कर दिया गया है. नेशनल पीजी कॉलेज ने जुलाई 2022 के दूसरे सप्ताह में नैक मूल्यांकन कराया था. जिस में बीते ग्रेड से भी कॉलेज को खराब ग्रेड मिला था.
2022 में नैक ने 2.86 सीजीपीए नंबर दिया था : कॉलेज के नैक समन्वयक डॉ. राकेश जैन ने बताया कि जुलाई में हुए नैक मूल्यांकन में कॉलेज को बी डबल प्लस ग्रेड देने के साथ कुल 2.86 सीजीपीए नंबर दिया था. इसके साथ ही कॉलेज में रिसर्च, इनोवेशन और दूसरे चीजों में काफी कम नंबर दिया था. जबकि कॉलेज को फरवरी 2014 में नैक से ए ग्रेड था. उन्होंने बताया कि नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ विश्वविद्यालय का एकमात्र ऑटोनॉमस डिग्री कॉलेज है. यह कॉलेज पूर्व में भी नैक से ए ग्रेड कैटेगरी का कॉलेज रह चुका है, फिर भी जुलाई 2022 में हुए नैक मूल्यांकन में टीम ने कॉलेज की ग्रेडिंग काफी नीचे कर दी थी. जिसको लेकर कॉलेज दोबारा से अपील गया था.
अगस्त 2022 में अपील, जनवरी में मौका : नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि जुलाई में आए नैक ग्रेडिंग को लेकर हम असंतुष्ट थे. उन्होंने बताया कि 20-21 जुलाई 2022 को नई टीम ने कॉलेज का दौरा किया था. इसके बाद 26 जुलाई को जो रिजल्ट आयाउसमें कॉलेज को बी डबल प्लस ग्रेड दिया गया. नाइक टीम ने हमें स्टूडेंट प्रोग्रेस में काफी कब नंबर दिए थे. इसको लेकर हमने अगस्त 2022 में दोबारा से अपील किया था. उन्होंने बताया कि जुलाई में हुए तो मूल्यांकन में 18 सब इंडिकेटर्स पर सवाल उठाए थे. जिसका दिसंबर 2022 में नैक की ओर से इसके जुड़े पेपर मांगे थे. इसके बाद जनवरी 2023 में हमारे अपील पर सुनवाई हुआ था. जिसका रिजल्ट 28 फरवरी को आया है. कॉलेज को 3.17 सीजीपीए मिला है.