नई दिल्ली/लखनऊ: फतेहपुर सीकरी से निर्वाचित सांसद राजकुमार चाहर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती थी. इसलिए उन्होंने हमें भारी बहुमत से विजयी बनाया.
- मैं देश की जनता और पार्टी को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं पार्टी की रीति-रीति पर चलकर लोगों की सेवा करने का काम करूंगा.
- जब उनकी सरकार पूरी बहुमत के साथ सरकार बना चुकी है तो क्या राम मंदिर का निर्माण अब हो सकेगा. उन्होंने कहा कि आज मेरा पहला दिन है. मैं इस विषय पर नहीं बोलना चाहूंगा. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जिस भी चीज का वादा किया है, उसे पूरा किया जाएगा.
फतेहपुर से सीकरी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर चुनाव लड़ रहे थे. इस चुनाव में उन्हें सिर्फ 1,72,082 ही वोट मिले थे, जबकि भाजपा के राजकुमार को वहां की जनता ने 6,67,147 वोट देकर जीत दिलायी.