लखनऊः मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने अपने बेटे की नशे के कारण मौत के बाद 'नशामुक्त समाज' बनाने को लेकर एक अभियान छेड़ दिया है. उनके इस मुहिम को सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन भी मिल रहा है. जवान बेटे की शराब से मौत के बाद सांसद ने लोगों ने आग्रह किया कि कोई शराब न पिए, जिससे अकारण किसी की मौत न हो.
दरअसल, सांसद कौशल किशोर के मंझले पुत्र आकाश किशोर का गत दिनों लिवर फेल हो जाने की वजह से निधन हो गया था. आकाश किशोर 28 वर्ष के थे, जो कि अपने पीछे एक 2 वर्ष के बच्चे और पत्नी को छोड़ गए हैं. शुक्रवार को दुबग्गा स्थित बेकरिया खेडा में सांसद कौशल किशोर और उनकी पत्नी ने मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल के निवास स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.
श्रद्धांजलि सभा में सांसद कौशल किशोर ने एक बड़ी होर्डिंग लगवाई थी, जिसका शीर्षक था 'मेरी मृत्यु क्यों' इस होर्डिंग में नीचे लिखा था कि मैंने किसी का कहा नहीं माना, जिसके कारण ही मेरी मौत हुई. लोगों से आग्रह है कि कोई शराब न पिए और अकारण किसी की मौत न हो.
नशे के विरुद्ध सांसद चलाएंगे अभियान
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सांसद कौशल किशोर ने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की. साथ ही नशे का समूल नाश करने के लिए अपने-अपने स्तर से सहयोग देने की भी अपील की. सांसद कौशल किशोर ने कहा कि जो लोग नशा कर रहे हैं, वे श्रद्धांजलि सभा में संकल्प लें कि नशा छोड़ देंगे. साथ ही सांसद ने कहा कि यही उनके बेटे के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सांसद कौशल किशोर ने बताया वे नशे के खिलाफ एक अभियान भी चलाएंगे. उन्होंने कहा कि केवल सरकार की सख्ती से नशे का नाश नहीं होगा, इसके लिए लोगों को खुद ही संकल्प लेना होगा.
नम आंखों से दी गई आकाश किशोर को श्रद्धांजलि
सांसद कौशल किशोर ने अपने बेटे को मुखाग्नि देने की समय की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि मुखाग्नि देने के लिए वह तथा उनके परिवार का कोई भी सदस्य तैयार नहीं था. हम लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि आकाश को कैसे मुखाग्नि दी जाए. फिर हम लोगों ने यह तय किया कि सभी लोग मिलकर एक साथ मुखाग्नि देंगे, जिससे किसी को यह मलाल न रहे कि उन्होंने आकाश की चिता को आग लगाई है.
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मंत्री सुरेश पासी, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला, कोआपरेटिव संघ के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी, भारत रक्षा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीनिवास राय, मछली शहर जौनपुर के सांसद बीपी सरोज, ऑल इंडिया महिला मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.