ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे एमपी विधानसभा प्रोटेम स्पीकर, कहा- मोदी सरकार में किसी का अहित नहीं होगा - अयोध्या में रामलला मंदिर

एमपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा शनिवार को अयोध्या पहुंचे. रविवार को उन्होंने रामलला के दर्शन पूजन किए. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार का पक्ष लेते हुए कहा कि किसानों को पीएम मोदी पर भरोसा करना चाहिए. मोदी सरकार में किसी का अहित नहीं होगा.

रामेश्वर शर्मा ने रामलला के दर्शन किए.
रामेश्वर शर्मा ने रामलला के दर्शन किए.
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 2:33 PM IST

अयोध्या : मध्यप्रदेश विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा रविवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन किया. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने हनुमानगढ़ी व कनक भवन का भी का दर्शन कर परिक्रमा किया.

'रामलला का दर्शन रामभक्तों के लिए पुनर्जन्म के जैसा'

एमपी के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि रामजन्मभूमि में रामलला का दर्शन रामभक्तों के लिए पुनर्जन्म के जैसा है. रामलला का दर्शन कार सेवक के रूप में 6 दिसम्बर 1992 को भी किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम का दर्शन करने की अभिलाषा है. भगवान श्रीराम हमारे आधार और हिंदुस्तान हैं. किसान आंदोलन मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत में अन्नदाता के लिए निर्णय लेने वाली एक मात्र सरकार पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार है.

रामेश्वर शर्मा ने रामलला के दर्शन किए.

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि किसी सरकार ने अन्नदाता को किसान सम्मान निधि नहीं दिया. समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर किसानों से अनाज खरीदने वाली सरकार भाजपा सरकार ही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद व लालकिला से कोई वादा किया तो उसे पूरा किया है. उन्होंने भाजपा सरकार के पक्ष में बोलते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनों से न ही झूठ बोलते हैं और न ही राजनीति करते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं, मेरा परिवार भी किसानी करता है. अन्नदाताओं को पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा करना चाहिए. मोदी सरकार में किसी किसान का अहित नहीं होगा. किसी को राजनीतिक बहकावे में नहीं आना चाहिए और पीएम मोदी के रहते देश, किसान, सीमाओं का अहित नहीं हो सकता है.

अयोध्या : मध्यप्रदेश विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा रविवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन किया. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने हनुमानगढ़ी व कनक भवन का भी का दर्शन कर परिक्रमा किया.

'रामलला का दर्शन रामभक्तों के लिए पुनर्जन्म के जैसा'

एमपी के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि रामजन्मभूमि में रामलला का दर्शन रामभक्तों के लिए पुनर्जन्म के जैसा है. रामलला का दर्शन कार सेवक के रूप में 6 दिसम्बर 1992 को भी किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम का दर्शन करने की अभिलाषा है. भगवान श्रीराम हमारे आधार और हिंदुस्तान हैं. किसान आंदोलन मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत में अन्नदाता के लिए निर्णय लेने वाली एक मात्र सरकार पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार है.

रामेश्वर शर्मा ने रामलला के दर्शन किए.

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि किसी सरकार ने अन्नदाता को किसान सम्मान निधि नहीं दिया. समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर किसानों से अनाज खरीदने वाली सरकार भाजपा सरकार ही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद व लालकिला से कोई वादा किया तो उसे पूरा किया है. उन्होंने भाजपा सरकार के पक्ष में बोलते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनों से न ही झूठ बोलते हैं और न ही राजनीति करते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं, मेरा परिवार भी किसानी करता है. अन्नदाताओं को पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा करना चाहिए. मोदी सरकार में किसी किसान का अहित नहीं होगा. किसी को राजनीतिक बहकावे में नहीं आना चाहिए और पीएम मोदी के रहते देश, किसान, सीमाओं का अहित नहीं हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.