लखनऊ : शिवराज सरकार में पर्यटन और संस्कृति विभाग की मंत्री उषा ठाकुर के विवादित बयान से हंगामा खड़ा हो गया है. मंत्री ने मदरसों को दी जाने वाली ग्रांट को बंद करने के साथ मदरसों से आतंकवादी निकलने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया है. मंत्री के विवादित बयान पर जवाब देते हुए दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने कहा कि ऐसे बयान सोची समझी रणनीति के तहत वक्त वक्त पर दिए जाते हैं, जिसमें जनता को उनके मुद्दों से बहकाने की साजिश होती है.
दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री उषा ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे बयान सोची समझी रणनीति के तहत दिए जाते हैं. और इसमें कोई हैरानी की बात नही है. उन्होंने कहा कि जिनके पास जनता के मुद्दों को हल करने की क्षमता न हो, वो जनता के दिमाग को भटकाने के लिए बेवजह के मुद्दों को मुद्दा बनाते हैं. मौलाना ने कहा कि यही वजह है कि कभी गाय तो कभी पाकिस्तान के नाम पर जनता के जज्बातों से खेला जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसलिए चुना जाता है कि वो जनता की समस्याओं और आर्थिक संकटों को दूर करें. लोगों के लिए बेहतर पॉलिसी बनाए जिससे जनता की परेशानियां दूर हों, लेकिन जो काम इनसे नहीं होता है उससे लोगों को भटकाने के लिए इस तरह के मुद्दों को छेड़ा जाता है.