लखनऊ: संघ प्रमुख मोहन भागवत के मुसलमानों पर दिए गए बयान पर अब मुस्लिम धर्म गुरुओं की भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. भागवत के बयान पर दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी का बयान सामने आया है. मौलाना सुफियान निजामी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मोहन भागवत कहते हैं कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोगों का डीएनए एक है, लेकिन फिर किसी शख्स का मजहब के आधार पर क्यों कत्ल किया जाता है.
मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि कभी गाय के नाम पर, कभी वंदे मातरम कहने के नाम पर मुसलमानों का क्यो कत्ल किया जाता है ? निजामी ने अपने जारी किए हुए बयान में कहा कि मोहन भागवत को चाहिए कि वह अपने से जुड़े विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठन को यह बयान दें तो ज़्यादा बेहतर होगा. वरना इस तरीके की बयानबाजी बार-बार होती रही है. मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि अगर ऐसे बयान ऐसे संगठनों को दिए जाएं तो मुसलमान इस मुल्क में चैन से जिंदगी गुजार सकेगा और मुल्क की तस्वीर भी बेहतर होगी.
इसे भी पढ़ें:जानिए हिंदुत्व और लिंचिंग संबंधी संघ प्रमुख के बयान पर क्या कहते हैं विश्लेषक