लखनऊः पारा थाना अंतर्गत सूर्यनगर में एक विवाहिता का ससुराल में फांसी से लटकता हुआ शव मिला. सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे और ससुरालीजनों पर बेटी की प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मायके वालों ने बेटी का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. जब ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कर सास को गिरफ्तार कर लिया गया तब जाकर बेटी का अंतिम संस्कार किया गया.
दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी
मेहंदी गंज रायबरेली निवासी जय सिंह की पुत्री लक्ष्मी सिंह की शादी अप्रैल 2020 में हिन्दू रिति-रिवाज से सूर्य नगर पारा के रहने वाले रामसहाय के साथ हुई थी. गुरुवार शाम विवाहिता लक्ष्मी सिंह का शव कमरे में रस्सी के सहारे पंखे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गिरफ्तारी के बाद अन्तिम संस्कार
एसीपी काकोरी अर्चना सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने विवाहिता के पति रामसहाय, सास रामदुलारी और अन्य परिजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया. पीएम के बाद विवाहिता के परिवार ने आरोपी ससुराल वालों की गिरफ्तारी के बाद शव का अंतिम संस्कार करने पर अड़ गए, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लक्ष्मी सिंह की सास की गिरफ्तारी के बाद विवाहित के परिजनों शव का अन्तिम संस्कार किया.
यह भी पढ़ेंः-
सभी बिंन्दुओं पर पुलिस कर रही जांच
एसीपी ने बताया कि लक्ष्मी सिंह के पति राम सहाय बाहर काम करते हैं. पुलिस लक्ष्मी सिंह की मौत के मामले पर हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. मायके पक्ष के आरोप के बाद सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की गहनता से जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.