लखनऊ: रेलवे की ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटी और कई ट्रेनों की रफ्तार अचानक थम गई. कई घंटे तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा. लखनऊ पहुंचने वाली ट्रेन भी इससे प्रभावित हुईं. गोरखपुर रुट पर डोमिनगढ़ और जगतबेला स्टेशन के बीच ओएचई लाइन टूटी (Many trains delayed over breakage of OHE line) थी. अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस समेत करीब दर्जन भर ट्रेनें दो से नौ घंटे की देरी से संचालित हुई.
ट्रेन लेट होने से यात्रियों को परेशानी गोरखपुर रूट पर गुरुवार को ओएचई तार टूटने की वजह से संचालन ठप हो गया. सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और ढाई घंटे में ओएचई की मरम्मत कर संचालन बहाल किया गया. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक सूचना मिलने के बाद ओएचई को दुरुस्त किया गया. उनका कहना है कि ब्रेकडाउन होने का कारण पता नहीं चल पाया है.
इन ट्रेनों पर पड़ा असर: ओएचई ब्रेकडाउन होने से अमृतसर-सहरसा गरीब रथ आठ घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर 5.10 घंटे, हमसफर स्पेशल नौ घंटे, हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस दो घंटे, नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, कर्मभूमि एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे लेट हुईं.
रेलवे प्रशासन ने तोड़े 200 से ज्यादा मकान: लखनऊ में रेलवे प्रशासन ने आलमबाग के आनंद नगर स्थित फतेह अली तालाब रेलवे कॉलोनी के जर्जर मकानों में हुए अवैध कब्जों को खाली करा लिया है. उत्तर रेलवे के इंजीनियरिंग अनुभाग ने इन्हें सील कर दिया है. अब नीलामी कर इन्हें तोड़ा जाएगा. बीती 16 सितंबर को इस जर्जर कॉलोनी में मकान की छत गिर जाने से पांच लोग खत्म हो गए थे. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने अपनी कंडम कॉलोनियों के अवैध कब्जों को खाली कराकर तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की.
अब फतेह अली कॉलोनी के अन्य मकानों के कब्जों को खाली कराया जा चुका है. इंजीनियरिंग अनुभाग के अधिकारियों का कहना है कि करीब 145 मकान थे. अब इनका ऑक्शन किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से अब तक करीब 200 मकान तोड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें- Lucknow में मजदूरों की झोपड़ियां ढहने से दो की मौत, 12 घायल