लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों ने बताया कि मल्हौर रेलवे स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प कराया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर तीन नए प्लेटफॉर्म और फुटओवर ब्रिज बनाए जा रहा है. यहां ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने पर भी गंभीरता से विचार हो रहा है.
उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन और पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों और ट्रेनों का लोड कम करने के मकसद के साथ आसपास के रेलवे स्टेशनों और सेक्शन को विकसित किया जा रहा है. डालीगंज से मल्हौर के बीच इसी क्रम में नई लाइन बिछाई गई है. जबकि उतरेटिया, मल्हौर, ट्रांसपोर्टनगर, मानकनगर, आलमनगर स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाने का कार्य पिछले काफी समय से किया जा रहा है. मल्हौर रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट का काम भी प्रारंभ हो गया है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडला रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि मल्हौर स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म बनाकर यात्रियों को सहूलियत प्रदान की जाएगी. इसके अलावा फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा, जिससे पैसेंजर्स को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक आवागमन में आसानी हो जाएगी. वर्तमान में मल्हौर स्टेशन तक पहुंचने के लिए रेलवे लाइन क्रॉस करनी पड़ती है. ऐसे में वहां सबवे बनाकर यात्रियों को राहत दी जाएगी. ये कार्य अगले तीन से चार महीने में पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. उम्मीद है सही समय पर काम पूरा होगा जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा.
अमृत स्टेशन स्कीम के तहत 1000 से ज्यादा स्टेशनों का विकास होना है. इनमे लखनऊ मंडल का मल्हौर स्टेशन भी च्यनित हुआ है. इसी स्कीम के तहत अब स्टेशन विकसित किया जा रहा है. यात्री सुविधाओं के भी कार्य भविष्य में पूरे कराए जाएंगे. यात्रियों के बैठने, पेयजल, पंखों की भी बेहतर व्यवस्था कराई जाएगी जिससे गर्मियों में यात्रियों को आराम मिले.
यह भी पढ़ें- ओपी राजभर को बड़ा झटका, कई नेताओं ने थामा निषाद पार्टी का दामन