ETV Bharat / state

बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर 1912 मिलाने पर लोगों का हो रहा पुलिस से सामना - बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर

मध्यांचल कस्टमर केयर का हेल्पलाइन नंबर 1912 मिलाने पर अब बिजली उपभोक्ताओं को पुलिस की बातों से दो चार होना पड़ा रहा है. हेल्पलाइन लाइन नंबर की इस गड़बड़ी से लोग बेवजह परेशान हो रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 11:23 PM IST

Updated : May 27, 2023, 11:34 PM IST

जानकारी देते ऊर्जी मंत्री एके शर्मा.

लखनऊ : मध्यांचल कस्टमर केयर के हेल्पलाइन 1912 पर कॉल करने से अब उपभोक्ता डर रहे हैं. वजह है कि वह बिजली से संबंधित जानकारी या फिर शिकायत दर्ज कराने के लिए अपने फोन पर डायल तो नंबर 1912 करते हैं, लेकिन फोन 112 से कनेक्ट हो जाता है. हेल्प चाहिए होती है बिजली की और उधर से आवाज आती है की पुलिस से किस तरह की मदद चाहिए. उपभोक्ता डर कर फोन ही डिस्कनेक्ट कर देता है. हालांकि बिजली विभाग को इसके बारे में कोई खबर नहीं है. ईटीवी भारत ने जब 1912 की काल 112 पर मिलने को लेकर रियलिटी चेक किया तो यह सच साबित हुआ. रात के समय 1912 की काल 112 पर ट्रांसफर हो रही है. हालांकि अभी भी ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की उपभोक्ता की कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है.

हेल्पलाइन से मिले उपभोक्ता को जवाब.
हेल्पलाइन से मिले उपभोक्ता को जवाब.
मध्यांचल कस्टमर केयर के हेल्पलाइन पर शिकायतें.
मध्यांचल कस्टमर केयर के हेल्पलाइन पर शिकायतें.
33 मिनट में की गई 42 कॉल, कोई रिस्पांस नहीं : वैसे तो मध्यांचल कस्टमर केयर की हेल्पलाइन 1912 पर डायल करते-करते आपके हाथ थक जाएंगे, लेकिन फोन नहीं मिलेगा. मिल जाए तो आपका सौभाग्य नहीं तो थक हार कर आप फोन रख ही देंगे. रात के समय लाइने इस कदर व्यस्त होती हैं कि आधा घंटे तक फोन मिलाते रहिए, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हो पाती. हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा पाना असंभव है. इसके बाद अगर कॉल 19:12 पर कनेक्ट हो ही जाती है तो फिर आपका सामना 112 पुलिस हेडक्वार्टर से हो जाता है. 9336864096 नंबर से उपभोक्ता अखिल पांडेय ने बुधवार रात 11:47 से हेल्पलाइन नंबर 1912 डायल करना शुरू किया. लगातार 12:20 बजे तक कॉल की, लेकिन हर बात वेटिंग में ही कॉल रह गई.
निरीक्षण करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा.  फाइल फोटो
निरीक्षण करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा. फाइल फोटो
ऊर्जा मंत्री का जवाब.
ऊर्जा मंत्री ने दिया जवाब.

उपभोक्ता ने कस्टमर केयर पर इस दौरान कुल 42 बार कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. 11:58 पर एक बार जब 1912 पर कॉल कनेक्ट भी हुई तो सीधे 112 पर कॉल ट्रांसफर हो गई. वहां हेड क्वार्टर से फोन पर पुलिस की सहायता के लिए उपभोक्ता से जानकारी ली गई. उपभोक्ता ने फोन काट दिया. इसके बाद फिर से 1912 डायल करते-करते 12:20 पर कॉल कनेक्ट हुई लेकिन इस बार भी मध्यांचल कस्टमर केयर हेल्पलाइन के बजाय डायल 112 पुलिस हेड क्वार्टर से ही किस तरह की मदद चाहिए, कहा गया. उपभोक्ता ने साफ तौर पर बताया कि डायल 1912 किया है लेकिन पता नहीं बार-बार 112 से क्यों कनेक्ट हो जा रहा है. फिलहाल उधर से जानकारी दी गई कि यह तकनीकी समस्या 1912 की है.

बिजली विभाग का मुआवजा प्लान.
बिजली विभाग का मुआवजा प्लान.



शिकायतों के आगे फेल अधिकारियों के दावे : मध्यांचल कस्टमर केयर पर हर रोज बिजली से संबंधित हजारों शिकायतें आ रही हैं. यह तब है जब उपभोक्ताओं का कस्टमर केयर पर फोन लग जाता है. सैकड़ों की संख्या में ऐसे और उपभोक्ता हैं जो कस्टमर केयर पर फोन मिलाते थक जाते हैं लेकिन फोन नहीं मिलता. विभागीय अधिकारियों की दलील है कि पहले शिकायत दर्ज करने के लिए सिर्फ 90 लाइनें थीं उन्हें बढ़ाकर 120 कर दिया गया है, लेकिन अधिकारियों के यह दावे शिकायतों के आगे फेल साबित हो रहे हैं. 30 सेकंड के अंदर कस्टमर केयर की लाइन पर किसी उपभोक्ता का फोन अटेंड करना निर्धारित है लेकिन आधा-आधा घंटे तक उपभोक्ता फोन करते हैं लेकिन शिकायत दर्ज नहीं करा पाते.

बिजली विभाग का मुआवजा प्लान.
बिजली विभाग का मुआवजा प्लान.



तो फिर कैसे मिलेगा मुआवजे का लाभ : अब जब उत्तर प्रदेश में मुआवजा नीति लागू हो गई है तब से बिजली कटौती की शिकायतों की बाढ़ आ गई है, लेकिन जब उपभोक्ता का फोन ही नहीं मिलता तो शिकायत दर्ज भी कैसे हो और तब मुआवजे का हकदार भी उपभोक्ता कैसे बने, यह अपने आप में बड़ा सवाल है. विभागीय अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई है कि कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज कराने के बाद अगर 10 मिनट तक कॉल वेटिंग रहती है तब ही उपभोक्ता मुआवजे का हकदार होगा. अब सवाल यही है कि आखिर उपभोक्ता 10 मिनट तक वेट हो क्यों करेगा? जाहिर सी बात है कि मुआवजे का लाभ बमुश्किल कोई उपभोक्ता उठा पाएगा.

बिजली विभाग का मुआवजा प्लान.
बिजली विभाग का मुआवजा प्लान.




मध्यांचल कस्टमर केयर के प्रभारी अधिशासी अभियंता सौमिल सिन्हा का कहना है कि अभी तक 1912 डायल करने पर 112 पर कॉल ट्रांसफर होने की शिकायत नहीं मिली है. आपकी तरफ से यह जानकारी दी जा रही है. इसका पता लगाया जाएगा. शिकायतों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन हम समय पर शिकायत दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. किसी भी उपभोक्ता की कॉल का रिस्पांस समय 30 सेकंड है. कई बार लाइन ज्यादा व्यस्त रहती हैं इस वजह से समस्या होती है.



यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्या बोले, विपक्ष की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष बौखलाया

जानकारी देते ऊर्जी मंत्री एके शर्मा.

लखनऊ : मध्यांचल कस्टमर केयर के हेल्पलाइन 1912 पर कॉल करने से अब उपभोक्ता डर रहे हैं. वजह है कि वह बिजली से संबंधित जानकारी या फिर शिकायत दर्ज कराने के लिए अपने फोन पर डायल तो नंबर 1912 करते हैं, लेकिन फोन 112 से कनेक्ट हो जाता है. हेल्प चाहिए होती है बिजली की और उधर से आवाज आती है की पुलिस से किस तरह की मदद चाहिए. उपभोक्ता डर कर फोन ही डिस्कनेक्ट कर देता है. हालांकि बिजली विभाग को इसके बारे में कोई खबर नहीं है. ईटीवी भारत ने जब 1912 की काल 112 पर मिलने को लेकर रियलिटी चेक किया तो यह सच साबित हुआ. रात के समय 1912 की काल 112 पर ट्रांसफर हो रही है. हालांकि अभी भी ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की उपभोक्ता की कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है.

हेल्पलाइन से मिले उपभोक्ता को जवाब.
हेल्पलाइन से मिले उपभोक्ता को जवाब.
मध्यांचल कस्टमर केयर के हेल्पलाइन पर शिकायतें.
मध्यांचल कस्टमर केयर के हेल्पलाइन पर शिकायतें.
33 मिनट में की गई 42 कॉल, कोई रिस्पांस नहीं : वैसे तो मध्यांचल कस्टमर केयर की हेल्पलाइन 1912 पर डायल करते-करते आपके हाथ थक जाएंगे, लेकिन फोन नहीं मिलेगा. मिल जाए तो आपका सौभाग्य नहीं तो थक हार कर आप फोन रख ही देंगे. रात के समय लाइने इस कदर व्यस्त होती हैं कि आधा घंटे तक फोन मिलाते रहिए, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हो पाती. हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा पाना असंभव है. इसके बाद अगर कॉल 19:12 पर कनेक्ट हो ही जाती है तो फिर आपका सामना 112 पुलिस हेडक्वार्टर से हो जाता है. 9336864096 नंबर से उपभोक्ता अखिल पांडेय ने बुधवार रात 11:47 से हेल्पलाइन नंबर 1912 डायल करना शुरू किया. लगातार 12:20 बजे तक कॉल की, लेकिन हर बात वेटिंग में ही कॉल रह गई.
निरीक्षण करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा.  फाइल फोटो
निरीक्षण करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा. फाइल फोटो
ऊर्जा मंत्री का जवाब.
ऊर्जा मंत्री ने दिया जवाब.

उपभोक्ता ने कस्टमर केयर पर इस दौरान कुल 42 बार कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. 11:58 पर एक बार जब 1912 पर कॉल कनेक्ट भी हुई तो सीधे 112 पर कॉल ट्रांसफर हो गई. वहां हेड क्वार्टर से फोन पर पुलिस की सहायता के लिए उपभोक्ता से जानकारी ली गई. उपभोक्ता ने फोन काट दिया. इसके बाद फिर से 1912 डायल करते-करते 12:20 पर कॉल कनेक्ट हुई लेकिन इस बार भी मध्यांचल कस्टमर केयर हेल्पलाइन के बजाय डायल 112 पुलिस हेड क्वार्टर से ही किस तरह की मदद चाहिए, कहा गया. उपभोक्ता ने साफ तौर पर बताया कि डायल 1912 किया है लेकिन पता नहीं बार-बार 112 से क्यों कनेक्ट हो जा रहा है. फिलहाल उधर से जानकारी दी गई कि यह तकनीकी समस्या 1912 की है.

बिजली विभाग का मुआवजा प्लान.
बिजली विभाग का मुआवजा प्लान.



शिकायतों के आगे फेल अधिकारियों के दावे : मध्यांचल कस्टमर केयर पर हर रोज बिजली से संबंधित हजारों शिकायतें आ रही हैं. यह तब है जब उपभोक्ताओं का कस्टमर केयर पर फोन लग जाता है. सैकड़ों की संख्या में ऐसे और उपभोक्ता हैं जो कस्टमर केयर पर फोन मिलाते थक जाते हैं लेकिन फोन नहीं मिलता. विभागीय अधिकारियों की दलील है कि पहले शिकायत दर्ज करने के लिए सिर्फ 90 लाइनें थीं उन्हें बढ़ाकर 120 कर दिया गया है, लेकिन अधिकारियों के यह दावे शिकायतों के आगे फेल साबित हो रहे हैं. 30 सेकंड के अंदर कस्टमर केयर की लाइन पर किसी उपभोक्ता का फोन अटेंड करना निर्धारित है लेकिन आधा-आधा घंटे तक उपभोक्ता फोन करते हैं लेकिन शिकायत दर्ज नहीं करा पाते.

बिजली विभाग का मुआवजा प्लान.
बिजली विभाग का मुआवजा प्लान.



तो फिर कैसे मिलेगा मुआवजे का लाभ : अब जब उत्तर प्रदेश में मुआवजा नीति लागू हो गई है तब से बिजली कटौती की शिकायतों की बाढ़ आ गई है, लेकिन जब उपभोक्ता का फोन ही नहीं मिलता तो शिकायत दर्ज भी कैसे हो और तब मुआवजे का हकदार भी उपभोक्ता कैसे बने, यह अपने आप में बड़ा सवाल है. विभागीय अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई है कि कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज कराने के बाद अगर 10 मिनट तक कॉल वेटिंग रहती है तब ही उपभोक्ता मुआवजे का हकदार होगा. अब सवाल यही है कि आखिर उपभोक्ता 10 मिनट तक वेट हो क्यों करेगा? जाहिर सी बात है कि मुआवजे का लाभ बमुश्किल कोई उपभोक्ता उठा पाएगा.

बिजली विभाग का मुआवजा प्लान.
बिजली विभाग का मुआवजा प्लान.




मध्यांचल कस्टमर केयर के प्रभारी अधिशासी अभियंता सौमिल सिन्हा का कहना है कि अभी तक 1912 डायल करने पर 112 पर कॉल ट्रांसफर होने की शिकायत नहीं मिली है. आपकी तरफ से यह जानकारी दी जा रही है. इसका पता लगाया जाएगा. शिकायतों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन हम समय पर शिकायत दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. किसी भी उपभोक्ता की कॉल का रिस्पांस समय 30 सेकंड है. कई बार लाइन ज्यादा व्यस्त रहती हैं इस वजह से समस्या होती है.



यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्या बोले, विपक्ष की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष बौखलाया

Last Updated : May 27, 2023, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.