ETV Bharat / state

15 अप्रैल तक विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद, सेमेस्टर परीक्षाओं पर अभी कोई फैसला नहीं

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:04 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषणा की है कि 15 अप्रैल तक विश्वविद्यालय का परिसर बंद रहेगा. हालांकि सेमेस्टर परीक्षाओं के संबंध में अभी तक कोई निर्णय सामने नहीं आया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊः तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण फैसला लिया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 15 अप्रैल तक परिसर बंद रखने की घोषणा कर दी है. अभी तक परिसर को 10 अप्रैल तक बंद किए जाने के आदेश थे. सेमेस्टर परीक्षाओं का क्या होगा, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सरकार के आदेशों के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह आदेश किए गए हैं जारी

- जिलाधिकारी की ओर से 7 अप्रैल को जारी आदेश में 15 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद करने को कहा है.
- इसके क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय और सहयुक्त महाविद्यालय को भी 15 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया गया है.
- इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

परीक्षाओं के संबंध में आदेश में किया गया बदलाव
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दो आदेश जारी किए गए. दोनों आदेश कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह की ओर से जारी किए गए थे. पहले आदेश में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं और प्रैक्टिकल कोविड -19 के प्रोटोकॉल के हिसाब से कराने की बात कही गई. इसको लेकर असमंजस की स्थिति बन गई. शिक्षकों और छात्रों की ओर से नाराजगी जताई गई. इसके बाद देर शाम संशोधित आदेश जारी किया गया. इस आदेश में परीक्षाओं वाली बात को हटा दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

परीक्षाओं पर यह है विश्वविद्यालय का पक्ष
विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं बीती 6 अप्रैल से प्रस्तावित थीं. इसे 11 अप्रैल तक के लिए टाला गया. इस पर फैसला लेने के लिए कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को अधिकृत किया गया है. इस मुद्दे पर प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हुआ है. मौजूदा हालातों को देखते हुए शासन के निर्देशों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊः तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण फैसला लिया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 15 अप्रैल तक परिसर बंद रखने की घोषणा कर दी है. अभी तक परिसर को 10 अप्रैल तक बंद किए जाने के आदेश थे. सेमेस्टर परीक्षाओं का क्या होगा, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सरकार के आदेशों के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह आदेश किए गए हैं जारी

- जिलाधिकारी की ओर से 7 अप्रैल को जारी आदेश में 15 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद करने को कहा है.
- इसके क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय और सहयुक्त महाविद्यालय को भी 15 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया गया है.
- इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

परीक्षाओं के संबंध में आदेश में किया गया बदलाव
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दो आदेश जारी किए गए. दोनों आदेश कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह की ओर से जारी किए गए थे. पहले आदेश में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं और प्रैक्टिकल कोविड -19 के प्रोटोकॉल के हिसाब से कराने की बात कही गई. इसको लेकर असमंजस की स्थिति बन गई. शिक्षकों और छात्रों की ओर से नाराजगी जताई गई. इसके बाद देर शाम संशोधित आदेश जारी किया गया. इस आदेश में परीक्षाओं वाली बात को हटा दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

परीक्षाओं पर यह है विश्वविद्यालय का पक्ष
विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं बीती 6 अप्रैल से प्रस्तावित थीं. इसे 11 अप्रैल तक के लिए टाला गया. इस पर फैसला लेने के लिए कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को अधिकृत किया गया है. इस मुद्दे पर प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हुआ है. मौजूदा हालातों को देखते हुए शासन के निर्देशों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.