लखनऊ : राजधानी के ग्रामीण थाना बीकेटी क्षेत्र के अस्ती रोड पर रविवार को हुई बिजली मिस्त्री की हत्या के आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सीताराम लोधी के रुप में हुई है. वहीं पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए डंडे को भी बरामद कर लिया है. रविवार की सुबह बीकेटी के अस्ती रोड पर पेट्रोल पंप के पास 25 वर्षीय एक युवक का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त झारखंड के रहने वाले मनोज के रुप में हुई थी. वह बीकेटी के भीखापुरवा गांव में माता-पिता के साथ किराए में रहता था और क्षेत्र में बिजली का काम करता था.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को मनोज और उसके साथी सीताराम को देशी शराब ठेके के पास शराब पीते हुए देखा गया था. यहां मनोज और सीताराम के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद में सीताराम लोधी ने शराब के नशे में धुत होकर मनोज के सिर पर डंडे से वार कर दिया. इसके बाद वह रात भर उसी जगह खून से लथपथ पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रविवार की सुबह उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
बीकेटी इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया मनोज की हत्या के आरोप में पुलिस ने सीताराम को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. सीताराम ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शनिवार की रात को शराब ठेके पर शराब पीते समय मनोज के कुछ कहासुनी पर सिर पर डंडे से वार कर दिया था. इंस्पेक्टर ने बताया कि मनोज के परिजनों की तहरीर पर सीताराम लोधी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.