लखनऊ: पुलिस ने दो शातिर फर्जी पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. युवक फर्जी सीओ और एसपी बन कर लोगों पर रौब झाड़ते थे. दोनों अभियुक्त अपनी गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर शहर में लोगों से अवैध वसूली करते थे. पुलिस ने दोनो को गिरफ्तरा करके जेल भेज दिया है.
शहर में घूम रहे थे आरोपी: राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बन रौब गाठने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. फर्जी सीओ बनने वाला प्रियांशु यादव थाना पीजीआई के साउथ सिटी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने प्रियांशु के साथी और ड्राइवर जावेद आलम को भी गिरफ्तार किया है.
अभियुक्तों के पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है जिसे आरोपियों ने किराए पर ले रखा था. गाड़ी पर पुलिस की नीली बत्ती लगाकर आरोपी शहर के विभिन्न इलाकों में घूम करते थे. गिरफ्तार किया गया आरोपी प्रियांशु यादव अपने आप को डिप्टी एसपी रैंक का अधिकारी बताता था. वहीं, इसके साथ गिरफ्तार किया गया अन्य अभियुक्त मुस्कान अहमद ड्राइवर की भूमिका अदा करता था.
यह भी पढे़ं:अमरोहा: 'वर्दी वाला गुंडा' को लोगों ने जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज
खंगाला जा रहा आपराधित इतिहास:दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है. पुलिस जांच कर रही है कि कहीं अभियुक्तों ने फर्जी पुलिस अधिकारी बन किसी से ठगी तो नहीं की है. गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों किसी अन्य तरह के अपराध में शामिल नहीं हैं.
यह भी पढ़ें:पुलिस की वर्दी पहनकर युवक को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल