ETV Bharat / state

नवरात्रि से पहले लखनऊ महापौर ने दुर्गा मंदिरों में सफाई के दिए निर्देश - दुर्गा मंदिरों का निरीक्षण

मंगलवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने नवरात्रि से पहले मंदिरों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया.

etv bharat
मन्दिर का निरीक्षण करतीं महापौर संयुक्ता भाटिया.
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 9:29 AM IST

लखनऊ: शनिवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं. शहर के माता मंदिरों की सजावट होने लगी है. मंगलवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने नवरात्रि से पहले मंदिरों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. चौक स्थित बड़ी काली मंदिर, संतोषी माता मंदिर एवं संदोहन देवी मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना भी की.

इस दौरान महापौर ने जोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न मंदिरों में सफाई, चूना छिड़काव, अतिक्रमण हटाने, सीवर सफाई, स्वच्छ पेयजल सम्बन्धी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही नवरात्रि में कोविड-19 और डेंगू को ध्यान में रखते हुए मंदिर के आस-पास साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करें, जिससे आने वाले भक्तों को किसी प्रकार का कोई भी कष्ट न होने पाए. उन्होंने मंदिर प्रबंधन से कहा है कि कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन कराए जाने की व्यवस्था की जाए. मंदिर प्रबंधन से भी आग्रह किया कि नवरात्रि में भक्तों की भीड़ माता के मंदिरों में ज्यादा रहती है. कोरोना को देखते हुए मंदिरों में सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखे. उन्होंने कहा कि भक्तों की सुरक्षा सर्वोपरि है.

प्रतिबंधों के साथ कर सकेंगे दर्शन
चैत्र नवरात्रि के समय लॉक डाउन लागू होने पर लोगों को घर में पूजा आराधना करनी पड़ी थी. मंदिरों में जाना नहीं हो सका था. अब मंदिर खोल दिए गए हैं, लेकिन कोरोना का संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है. इसलिये इस बार साफ सफाई के साथ, स्वास्थ्य सुरक्षा भी अहम हो गयी है. यह पहला मौका होगा जब लोग विशेष प्रतिबंध में माता जी के दर्शन कर सकेंगे. इस अवसर पर महापौर संग नामित पार्षद अनुराग मिश्रा, ज़ोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट, सहायक अभियंता आशुतोष गुप्ता सहित मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग उपस्थित रहे.

लखनऊ: शनिवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं. शहर के माता मंदिरों की सजावट होने लगी है. मंगलवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने नवरात्रि से पहले मंदिरों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. चौक स्थित बड़ी काली मंदिर, संतोषी माता मंदिर एवं संदोहन देवी मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना भी की.

इस दौरान महापौर ने जोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न मंदिरों में सफाई, चूना छिड़काव, अतिक्रमण हटाने, सीवर सफाई, स्वच्छ पेयजल सम्बन्धी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही नवरात्रि में कोविड-19 और डेंगू को ध्यान में रखते हुए मंदिर के आस-पास साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करें, जिससे आने वाले भक्तों को किसी प्रकार का कोई भी कष्ट न होने पाए. उन्होंने मंदिर प्रबंधन से कहा है कि कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन कराए जाने की व्यवस्था की जाए. मंदिर प्रबंधन से भी आग्रह किया कि नवरात्रि में भक्तों की भीड़ माता के मंदिरों में ज्यादा रहती है. कोरोना को देखते हुए मंदिरों में सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखे. उन्होंने कहा कि भक्तों की सुरक्षा सर्वोपरि है.

प्रतिबंधों के साथ कर सकेंगे दर्शन
चैत्र नवरात्रि के समय लॉक डाउन लागू होने पर लोगों को घर में पूजा आराधना करनी पड़ी थी. मंदिरों में जाना नहीं हो सका था. अब मंदिर खोल दिए गए हैं, लेकिन कोरोना का संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है. इसलिये इस बार साफ सफाई के साथ, स्वास्थ्य सुरक्षा भी अहम हो गयी है. यह पहला मौका होगा जब लोग विशेष प्रतिबंध में माता जी के दर्शन कर सकेंगे. इस अवसर पर महापौर संग नामित पार्षद अनुराग मिश्रा, ज़ोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट, सहायक अभियंता आशुतोष गुप्ता सहित मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.