ETV Bharat / state

लखनऊ: सर्राफा व्यापारी के साथ हादसे से सहमे कारोबारी, मुख्यमंत्री से मांगी सुरक्षा - lucknow police

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को देर रात शहर के मशहूर सर्राफा कारोबारी अभिषेक केसरवानी को बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी थी. गंभीर हालत में उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम उनकी जान बचाने की कोशिश में लगी हुई है. व्यापारी के साथ इस वारदात को लेकर चौक सर्राफा एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है.

सर्राफा व्यापारी के साथ हादसे से सहमे कारोबारी.
सर्राफा व्यापारी के साथ हादसे से सहमे कारोबारी.
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 5:52 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 8:16 AM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है. बीते दिन यहां बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को सीने में गोली मार दी. इसके बाद गंभीर हालत में बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. घटना के वक्त बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी दुकान बंद करके वापस घर जा रहे थे. इस वारदात से नाराज लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

सर्राफा व्यापारी के साथ हादसे से सहमे कारोबारी.

सर्राफा व्यापारियों में डर

इस घटना से सर्राफा व्यापारियों में डर के साथ-साथ नाराजगी भी है. लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के संगठन मंत्री आदिश जैन का कहना है कि व्यापारियों के साथ ऐसी वारदातें अब आम हो चुकी हैं. अलीगढ़, मेरठ, मथुरा में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. अभिषेक केशरवानी एसोसिएशन के सदस्य हैं. उनके साथ जो दुर्घटना हुई है उसको दोबारा ना दोहराया जाए. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र दिया गया है. पत्र पर संज्ञान लेते हुए सचिव ने आश्वासन दिया है.

'इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठाती हैं'

वहीं लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री अमरनाथ मिश्रा का कहना है कि व्यापारियों के साथ इस तरह की वारदातें जघन्य अपराध हैं. इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठाती हैं. पुलिस किस तरह से काम कर रही है. ऐसे में अपराधों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए अपराधियों को जल्द से जल्द, कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष तो हमलावर है ही साथ ही शहर के कारोबारियों और व्यापारियों ने भी नाराजगी जाहिर की.

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है. बीते दिन यहां बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को सीने में गोली मार दी. इसके बाद गंभीर हालत में बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. घटना के वक्त बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी दुकान बंद करके वापस घर जा रहे थे. इस वारदात से नाराज लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

सर्राफा व्यापारी के साथ हादसे से सहमे कारोबारी.

सर्राफा व्यापारियों में डर

इस घटना से सर्राफा व्यापारियों में डर के साथ-साथ नाराजगी भी है. लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के संगठन मंत्री आदिश जैन का कहना है कि व्यापारियों के साथ ऐसी वारदातें अब आम हो चुकी हैं. अलीगढ़, मेरठ, मथुरा में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. अभिषेक केशरवानी एसोसिएशन के सदस्य हैं. उनके साथ जो दुर्घटना हुई है उसको दोबारा ना दोहराया जाए. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र दिया गया है. पत्र पर संज्ञान लेते हुए सचिव ने आश्वासन दिया है.

'इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठाती हैं'

वहीं लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री अमरनाथ मिश्रा का कहना है कि व्यापारियों के साथ इस तरह की वारदातें जघन्य अपराध हैं. इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठाती हैं. पुलिस किस तरह से काम कर रही है. ऐसे में अपराधों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए अपराधियों को जल्द से जल्द, कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष तो हमलावर है ही साथ ही शहर के कारोबारियों और व्यापारियों ने भी नाराजगी जाहिर की.

Last Updated : Nov 14, 2020, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.