लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठाए जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे लोकार्पण के कुछ समय बाद ही सर्विस लेन पर सड़क ढह गई थी. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार से गुणवत्ता संबंधित सवाल पूछा था. इसको लेकर सरकार ने जवाब दिया था कि जब आगरा एक्सप्रेसवे नया-नया बना था, तब वहां भी सड़क ढह गई थी और एक कार गड्ढे में चली गई थी.
इस मामले का पटाक्षेप होने के कुछ दिनों बाद ही बीती शाम 29 जुलाई को मोहर्रम के आयोजन में भाग लेने के लिए एक महावत हाथी लेकर जा रहा था. इस दौरान हाथी अचानक एक्सप्रेसवे पर आ गया. इस मामले को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़े-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया तीखा प्रहार, दिया ये बड़ा बयान
इस घटना पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाया कि ये तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी जी सपा के बनाए मजबूत 'आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे' पर विचरण कर रहे हैं, कहीं गलती से ये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चले गये होते तो गुणवत्ता का मारा वो बेचारा इनका वज़न सह नहीं पाता. वह खुद खंडित होता. एक्सप्रेसवे सुरक्षा कहां है?
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप