लखनऊः उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से अलग हुए वरिष्ठ महामंत्री लोकेश कुमार अग्रवाल ने नए व्यापार मंडल का गठन किया है. वह अभी तक पूर्वांचल में मिर्जापुर, सुल्तानपुर, पश्चिमी यूपी में गाजियाबाद, बदायूं, संभल, मुरादाबाद में अपनी कमेटियां बना चुके हैं. सोमवार को वह लखनऊ में जिला कमेटी का गठन करेंगे.
40 साल से साथी, व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल से हुए अलग
उत्तर प्रदेश के व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल के 40 साल के साथी लोकेश अग्रवाल अब अलग हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ महामंत्री लोकेश कुमार अग्रवाल अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने नया व्यापारी संगठन बनाना शुरू कर दिया है. लोकेश अग्रवाल उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का पंजीकरण करा चुके हैं और प्रदेश के कई जनपदों में व्यापारी कमेटियों का गठन भी कर चुके हैं. वह उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके व पश्चिम इलाके में जिला कमेटियां भी बना चुके हैं.
लखनऊ में करेंगे जिला कमेटी का गठन
उत्तर प्रदेश के जनपदों में नए व्यापार मंडल की कमेटी का गठन करने के बाद सोमवार को लोकेश अग्रवाल लखनऊ में जिला कमेटी का गठन करेंगे. इस मामले पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल का कहना है कि उनके अलग होने से उनके व्यापार मंडल पर असर नहीं पड़ेगा. उनका संगठन लगातार प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहा है और व्यापारियों की समस्याओं को दूर कर रहा है.