लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर थाना में एलएलबी के छात्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर छात्र के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. घटना के बाद आनन-फानन में परिजन घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर गए. जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, गोमती नगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति हाईकोर्ट में अधिवक्ता है. अधिवक्ता के दो बेटे थे, जिनमें बड़ा बेटा अधिवक्ता है और छोटा बेटा एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. रविवार की शाम को हाईकोर्ट के अधिवक्ता के छोटे बेटे ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली.
जिस वक्त यह घटना हुई, घर में सभी लोग मौजूद थे. घटना के बाद गोली की आवाज सुनकर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. जब परिजनों ने जाकर देखा, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. सुसाइड करने की वजह परिवारिक कलह बताई जा रही है.
वहीं इस मामले पर गोमती नगर एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी हाईकोर्ट के बेटे ने लाइसेंसी रिपीटर गन से खुद को गोली मारी है. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. सुसाइड के पीछे का कारण क्या है, इस मामले पर जांच चल रही है. जांच के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा.