ETV Bharat / state

ड्राई रन का आखिरी दिन आज, 16 से वैक्सीनेशन शुरू

पूरे प्रदेश में सोमवार को कोरोना वैक्सीन का अंतिम और तीसरा ड्राई रन किया जा रहा है. ड्राई रन को लेकर प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरे द्वारा की जा रही है.

कोरोना वैक्सीन का अंतिम और तीसरा ड्राई रन
कोरोना वैक्सीन का अंतिम और तीसरा ड्राई रन
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 2:28 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का सोमवार को तीसरा और अंतिम ड्राई रन टेस्ट किया जा रहा है. ड्राई रन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया जा रहा है. 16 तारीख से पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ड्राई रन टेस्ट की निगरानी सीसीटीवी कैमरे द्वारा की जा रही है.


मौके पर पहुंचा ईटीवी

राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में तीसरा व अंतिम ड्राई रन टेस्ट किया जा रहा है. जिसमें लखनऊ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कई अस्पताल भी शामिल हैं. वहीं इस ड्राई रन की निगरानी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्राई रन की क्या व्यवस्था है यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां टीम ने ड्राई रन टेस्ट का जायजा लिया.

सीसीटीवी से की जा रही निगरानी

ऑब्जर्वेशन रूम में होगी निगरानी

ईटीवी भारत से बात करते हुए मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षिका ने बताया कि ड्राई रन टेस्ट की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. अस्पताल में वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए तीन अलग-अलग सेशन बनाए गए हैं. हर सेशन में 15-15 लोगों को ड्राई वैक्सीन दी जा रही है. वहीं उसके बाद उन्हें आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जा रहा है. जहां एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा उन्हें ऑब्जर्व किया जाएगा. अगर आधे घंटे तक उनमें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होती है तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा.

नोडल अधिकारी से खास बात-चीत

गांव में बने चार ड्राई रन सेंटर

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के ड्राई रन के नोडल अधिकारी ने खास बातचीत में बताया कि मोहनलालगंज ग्रामीण क्षेत्र में चार ड्राई रन सेंटर बनाए गए हैं. जहां गाइडलाइन के अनुसार सभी इंतजाम किए गए हैं. ड्राइविंग टेस्ट शुरू कर दिया गया है. वहीं सेंटर्स की निगरानी सीसीटीवी के द्वारा की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो उसके भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नोडल अधिकारी ने बताया कि 16 तारीख से होने वाले वैक्सीनेशन के लिए भी शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं.

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

डॉ. ज्योति कामले ने बताया कि अगर किसी भी मरीज को वैक्सीनेशन के बाद कोई समस्या होती है, तो उसके लिए भी पूरी तैयारियां की गई हैं. अस्पताल में ऑब्जर्वेशन रूम के बगल में इमरजेंसी रूम भी बनाया गया है. जहां सभी तरह के इलाज की सुविधा उपलब्ध है. वहीं हर कमरे की निगरानी कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के द्वारा की जा रही है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का सोमवार को तीसरा और अंतिम ड्राई रन टेस्ट किया जा रहा है. ड्राई रन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया जा रहा है. 16 तारीख से पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ड्राई रन टेस्ट की निगरानी सीसीटीवी कैमरे द्वारा की जा रही है.


मौके पर पहुंचा ईटीवी

राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में तीसरा व अंतिम ड्राई रन टेस्ट किया जा रहा है. जिसमें लखनऊ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कई अस्पताल भी शामिल हैं. वहीं इस ड्राई रन की निगरानी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्राई रन की क्या व्यवस्था है यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां टीम ने ड्राई रन टेस्ट का जायजा लिया.

सीसीटीवी से की जा रही निगरानी

ऑब्जर्वेशन रूम में होगी निगरानी

ईटीवी भारत से बात करते हुए मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षिका ने बताया कि ड्राई रन टेस्ट की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. अस्पताल में वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए तीन अलग-अलग सेशन बनाए गए हैं. हर सेशन में 15-15 लोगों को ड्राई वैक्सीन दी जा रही है. वहीं उसके बाद उन्हें आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जा रहा है. जहां एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा उन्हें ऑब्जर्व किया जाएगा. अगर आधे घंटे तक उनमें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होती है तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा.

नोडल अधिकारी से खास बात-चीत

गांव में बने चार ड्राई रन सेंटर

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के ड्राई रन के नोडल अधिकारी ने खास बातचीत में बताया कि मोहनलालगंज ग्रामीण क्षेत्र में चार ड्राई रन सेंटर बनाए गए हैं. जहां गाइडलाइन के अनुसार सभी इंतजाम किए गए हैं. ड्राइविंग टेस्ट शुरू कर दिया गया है. वहीं सेंटर्स की निगरानी सीसीटीवी के द्वारा की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो उसके भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नोडल अधिकारी ने बताया कि 16 तारीख से होने वाले वैक्सीनेशन के लिए भी शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं.

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

डॉ. ज्योति कामले ने बताया कि अगर किसी भी मरीज को वैक्सीनेशन के बाद कोई समस्या होती है, तो उसके लिए भी पूरी तैयारियां की गई हैं. अस्पताल में ऑब्जर्वेशन रूम के बगल में इमरजेंसी रूम भी बनाया गया है. जहां सभी तरह के इलाज की सुविधा उपलब्ध है. वहीं हर कमरे की निगरानी कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.