ETV Bharat / state

लखनऊ: कमता बस स्टेशन का किया गया नामकरण, नया नाम होगा अवध बस स्टेशन

लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर पॉलीटेक्निक चौराहे से आगे स्थित कमता बस अड्डे का नया नामकरण सोमवार को हो गया. अब इस बस अड्डे को अवध बस स्टेशन के नाम से जाना जाएगा.

etv bharat
एमडी डॉ. राजशेखर.
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 6:21 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 15 जनवरी से शुरू हो रहे राजधानी के चौथे नए बस स्टेशन का नामकरण कर दिया है. गोमती नगर के कमता में बने इस बस स्टेशन को अभी तक कमता बस स्टेशन के नाम से जाना जा रहा था, लेकिन 15 जनवरी को जब इस बस स्टेशन से बसों के संचालन का शुभारंभ होगा, उस दिन से यह अवध बस स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

कमता बस स्टेशन का किया गया नामकरण.

कमता बस स्टेशन अब कहलाएगा अवध बस स्टेशन
कमता बस स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो गया है. दो दिन में इस बस स्टेशन का शुभारंभ होना है. इसके लिए मकर संक्रांति का शुभ दिन परिवहन निगम ने चुना है. इस बस स्टेशन का शुभारंभ प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया विधि-विधान से पूजा पाठ कर करेंगे. सोमवार देर शाम उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने अयोध्या मार्ग स्थित इस बस स्टेशन का अवध बस स्टेशन के नाम से नामकरण कर दिया.

शहर के अंदर जाम की स्थिति में आएगा सुधार
इस नए बस स्टेशन से कैसरबाग बस स्टेशन का लोड शेयर होगा. अभी तक कैसरबाग से 1200 बसों का संचालन प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए होता है. अब अवध बस स्टेशन का शुभारंभ होने के बाद आलमबाग और कैसरबाग से 400 बसें यहां से संचालित होने लगेंगी. वहीं पूर्वांचल जाने वाली बसें अवध बस स्टेशन से जाएंगी, जिससे शहर के अंदर जाम की स्थिति कुछ हद तक ठीक हो सकेगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 15 जनवरी से शुरू हो रहे राजधानी के चौथे नए बस स्टेशन का नामकरण कर दिया है. गोमती नगर के कमता में बने इस बस स्टेशन को अभी तक कमता बस स्टेशन के नाम से जाना जा रहा था, लेकिन 15 जनवरी को जब इस बस स्टेशन से बसों के संचालन का शुभारंभ होगा, उस दिन से यह अवध बस स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

कमता बस स्टेशन का किया गया नामकरण.

कमता बस स्टेशन अब कहलाएगा अवध बस स्टेशन
कमता बस स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो गया है. दो दिन में इस बस स्टेशन का शुभारंभ होना है. इसके लिए मकर संक्रांति का शुभ दिन परिवहन निगम ने चुना है. इस बस स्टेशन का शुभारंभ प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया विधि-विधान से पूजा पाठ कर करेंगे. सोमवार देर शाम उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने अयोध्या मार्ग स्थित इस बस स्टेशन का अवध बस स्टेशन के नाम से नामकरण कर दिया.

शहर के अंदर जाम की स्थिति में आएगा सुधार
इस नए बस स्टेशन से कैसरबाग बस स्टेशन का लोड शेयर होगा. अभी तक कैसरबाग से 1200 बसों का संचालन प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए होता है. अब अवध बस स्टेशन का शुभारंभ होने के बाद आलमबाग और कैसरबाग से 400 बसें यहां से संचालित होने लगेंगी. वहीं पूर्वांचल जाने वाली बसें अवध बस स्टेशन से जाएंगी, जिससे शहर के अंदर जाम की स्थिति कुछ हद तक ठीक हो सकेगी.

Intro:परिवहन निगम ने कमता में बन रहे बस स्टेशन का किया नामकरण, अवध बस स्टेशन होगा नाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 15 जनवरी से शुरू हो रहे लखनऊ के चौथे नए बस स्टेशन का नामकरण कर दिया है। गोमती नगर के कमता में बन रहे इस बस स्टेशन को अभी तक कमता बस स्टेशन के नाम से जाना जा रहा था, लेकिन 15 जनवरी को जब इस बस स्टेशन से बसों के संचालन का शुभारंभ होगा उस दिन से यह अवध बस स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ने इसके निर्देश भी जारी कर दिए हैं।


Body:राजधानी के चौथे बस स्टेशन के रूप में कमता में नया बस स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो गया है। दो दिन में इस बस स्टेशन का शुभारंभ होना है। इसके लिए मकर संक्रांति का शुभ दिन भी परिवहन निगम ने चुना है। प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया इस बस स्टेशन पर विधि-विधान से पूजा पाठ कर अनावरण करेंगे। सोमवार देर शाम उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने अयोध्या मार्ग स्थित इस बस स्टेशन का अवध बस स्टेशन के नाम से नामकरण कर दिया।


Conclusion:बता दें कि इस नए बस स्टेशन से कैसरबाग बस स्टेशन का लोड शेयर होगा। अभी तक कैसरबाग से 1200 बसों का संचालन प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए होता है,। अब अवध बस स्टेशन का शुभारंभ होने के बाद आलमबाग और कैसरबाग से 400 बसें यहां से संचालित होने लगेंगी। पूर्वांचल जाने वाली बसें अवध बस स्टेशन से जाएंगी जिससे शहर के अंदर जाम की स्थिति कुछ हद तक ठीक हो सकेगी।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.