ETV Bharat / state

ऑनलाइन क्लास, इंटर्नशिप व ट्रेनिंग का मौका देगा इंफोसिस, सभी शिक्षण संस्थानों के लिए बना पोर्टल - डीजी शक्ति पोर्टल

प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को अब एक ही पोर्टल पर प्रदेश के बेहतरीन प्रोफेसरों व इंडस्ट्री के एक्सपोर्ट्स से पढ़ने और सीखने का मौका मिलेगा. प्रदेश सरकार की ओर से डीजी शक्ति पोर्टल के तर्ज पर ही इंफोसिस के साथ मिलकर स्प्रिन्गबोर्ड पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. अगले 1 महीने में प्रदेश सरकार यह पोर्टल सभी शिक्षण संस्थानों के लिए लांच कर देगी.

c
c
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 11:24 AM IST

लखनऊः प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को अब एक ही पोर्टल पर प्रदेश के बेहतरीन प्रोफेसरों व इंडस्ट्री के एक्सपोर्ट्स से पढ़ने और सीखने का मौका मिलेगा. प्रदेश सरकार की ओर से डीजी शक्ति पोर्टल के तर्ज पर ही इंफोसिस के साथ मिलकर स्प्रिन्गबोर्ड पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. अगले 1 महीने में प्रदेश सरकार यह पोर्टल सभी शिक्षण संस्थानों के लिए लांच कर देगी.

उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Development System Corporation Limited 'UPDESKO') की ओर से सभी नोडल अधिकारियों, विश्वविद्यालयों कुलसचिव, तकनीकी शिक्षण संस्थानों के निदेशकों व्हाट डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य को इस संबंध में पत्र भेजा गया है. पटना प्रदेश के सभी युवाओं को तकनीकी शक्ति करण हेतु टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना सहित शिक्षण संस्था में इंफोसिस स्प्रिन्गबोर्ड प्लेटफार्म (Infosys Springboard Platform) द्वारा उपलब्ध कराए गए तीन प्रकार के प्रारूपों में डाटा डीजी शक्ति पोर्टल (DG Shakti Portal) पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.

टेबलेट व स्मार्टफोन योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना में तब्दील : प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण की योजना शुरू किया गया था. यह योजना केवल 1 साल के लिए था पर प्रदेश सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 5 साल के लिए कर दिया गया है. जिसे सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का नाम दिया है. इसके तहत इंफोसिस लिमिटेड द्वारा तीन प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके तहत छात्र पोर्टल पर लॉगिन पर किसी भी विषय के बारे में ऑनलाइन क्लास करने के साथ ही शॉर्टटर्म सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र पोर्टल पर विभिन्न समय पर उपलब्ध होने वाले इंटर्नशिप व ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होकर अपने स्किल को डेवलप कर सकते हैं. इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड अपने सीएसआर फंड से इस पोर्टल को लांच कर रहा है. इसके लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी यूपीडेस्को को दी गई है.


पहले चरण में 10 संस्थानों की हो चुकी है ट्रेनिंग : इस योजना को प्रदेश लेवल पर लांच करने से पहले प्रदेश सरकार की ओर से इसे 10 कॉलेजों को नोडल सेंटर बनाकर बनाकर इसका प्रशिक्षण किया गया था. नोडल केंद्रों में जगतपुर पीजी कॉलेज जगतपुर वाराणसी, दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज सिविल लाइंस गोरखपुर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी, मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ, बरेली कॉलेज बरेली, लखनऊ विश्वविद्यालय, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा, एसबी कॉलेज अलीगढ़, जीआईटीआई गोंडा और जीआईटीआई मिर्जापुर को शामिल किया गया था. पहले चरण में एक सभी कॉलेजों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को इस पोर्टल से जोड़ दिया गया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अनिल मिश्रा (Nodal Officer of Lucknow University Professor Anil Mishra) ने बताया कि इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड पोर्टल पर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व वित्तविहीन संस्थाओं को सभी को पंजीकरण कराना है. मौजूदा समय में इस पोर्टल पर लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसरों सहित 17000 छात्रों का पंजीकरण हो चुका है. इस पोर्टल के माध्यम किसी भी संस्थान के किसी भी विषय के प्रोफेसर अपने ऑनलाइन लेक्चर वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई छात्र किसी विषय पर कोई जानकारी इंटर्नशिप या ट्रेनिंग चाहता है. तो उसके लिए भी यह पोर्टल काफी मदद करेगा, पोर्टल पर नोटिफाई करने के बाद छात्रों को इस संबंध में जुड़ी हुई सारी सूचनाएं उसके ईमेल पर प्राप्त होती रहेंगी. इस पोर्टल पर विभिन्न विषयों जैसे कला, विज्ञान व इंजीनियरिंग सहित दूसरे विषयों के भी छात्र मदद प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : नए साल में उत्तर प्रदेश पुलिस में होंगी 35 हजार सिपाहियों की भर्तियां

लखनऊः प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को अब एक ही पोर्टल पर प्रदेश के बेहतरीन प्रोफेसरों व इंडस्ट्री के एक्सपोर्ट्स से पढ़ने और सीखने का मौका मिलेगा. प्रदेश सरकार की ओर से डीजी शक्ति पोर्टल के तर्ज पर ही इंफोसिस के साथ मिलकर स्प्रिन्गबोर्ड पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. अगले 1 महीने में प्रदेश सरकार यह पोर्टल सभी शिक्षण संस्थानों के लिए लांच कर देगी.

उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Development System Corporation Limited 'UPDESKO') की ओर से सभी नोडल अधिकारियों, विश्वविद्यालयों कुलसचिव, तकनीकी शिक्षण संस्थानों के निदेशकों व्हाट डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य को इस संबंध में पत्र भेजा गया है. पटना प्रदेश के सभी युवाओं को तकनीकी शक्ति करण हेतु टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना सहित शिक्षण संस्था में इंफोसिस स्प्रिन्गबोर्ड प्लेटफार्म (Infosys Springboard Platform) द्वारा उपलब्ध कराए गए तीन प्रकार के प्रारूपों में डाटा डीजी शक्ति पोर्टल (DG Shakti Portal) पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.

टेबलेट व स्मार्टफोन योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना में तब्दील : प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण की योजना शुरू किया गया था. यह योजना केवल 1 साल के लिए था पर प्रदेश सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 5 साल के लिए कर दिया गया है. जिसे सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का नाम दिया है. इसके तहत इंफोसिस लिमिटेड द्वारा तीन प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके तहत छात्र पोर्टल पर लॉगिन पर किसी भी विषय के बारे में ऑनलाइन क्लास करने के साथ ही शॉर्टटर्म सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र पोर्टल पर विभिन्न समय पर उपलब्ध होने वाले इंटर्नशिप व ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होकर अपने स्किल को डेवलप कर सकते हैं. इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड अपने सीएसआर फंड से इस पोर्टल को लांच कर रहा है. इसके लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी यूपीडेस्को को दी गई है.


पहले चरण में 10 संस्थानों की हो चुकी है ट्रेनिंग : इस योजना को प्रदेश लेवल पर लांच करने से पहले प्रदेश सरकार की ओर से इसे 10 कॉलेजों को नोडल सेंटर बनाकर बनाकर इसका प्रशिक्षण किया गया था. नोडल केंद्रों में जगतपुर पीजी कॉलेज जगतपुर वाराणसी, दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज सिविल लाइंस गोरखपुर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी, मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ, बरेली कॉलेज बरेली, लखनऊ विश्वविद्यालय, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा, एसबी कॉलेज अलीगढ़, जीआईटीआई गोंडा और जीआईटीआई मिर्जापुर को शामिल किया गया था. पहले चरण में एक सभी कॉलेजों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को इस पोर्टल से जोड़ दिया गया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अनिल मिश्रा (Nodal Officer of Lucknow University Professor Anil Mishra) ने बताया कि इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड पोर्टल पर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व वित्तविहीन संस्थाओं को सभी को पंजीकरण कराना है. मौजूदा समय में इस पोर्टल पर लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसरों सहित 17000 छात्रों का पंजीकरण हो चुका है. इस पोर्टल के माध्यम किसी भी संस्थान के किसी भी विषय के प्रोफेसर अपने ऑनलाइन लेक्चर वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई छात्र किसी विषय पर कोई जानकारी इंटर्नशिप या ट्रेनिंग चाहता है. तो उसके लिए भी यह पोर्टल काफी मदद करेगा, पोर्टल पर नोटिफाई करने के बाद छात्रों को इस संबंध में जुड़ी हुई सारी सूचनाएं उसके ईमेल पर प्राप्त होती रहेंगी. इस पोर्टल पर विभिन्न विषयों जैसे कला, विज्ञान व इंजीनियरिंग सहित दूसरे विषयों के भी छात्र मदद प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : नए साल में उत्तर प्रदेश पुलिस में होंगी 35 हजार सिपाहियों की भर्तियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.