लखनऊः विकास प्राधिकरण एलडीए पिछले कई साल से डालीबाग के पास करोड़ों रुपये की कीमत की जमीन खाली करवाने में जुटा है. बहुखंडी विधायक निवास के पास धेनुमति अपार्टमेंट के सामने एक बड़ी जमीन पर झुग्गी झोपड़ी बनाई गई है. जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी लोगों ने एलडीए की जमीन पर कब्जा किया है.
जमीन की पैमाइश के दिये गए हैं निर्देश
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इसे खाली कराने से पहले इसकी पैमाइश कराने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले साल 2012 में एलडीए के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने इसकी पैमाइश करवाई थी. लेकिन स्थानीय नेताओं के विरोध की वजह से यह जमीन खाली नहीं कराई जा सकी. अवैध रूप से बसे बांग्लादेशी लोगों को एलडीए इस बार कहीं और शिफ्ट करके जमीन खाली कराएगा.
जमीन पर अपार्टमेंट बनाने पर हो सकता है फैसला
अधिकारियों के अनुसार इस जमीन पर रैन बसेरा या फिर अपार्टमेंट बनाकर प्राधिकरण बेचने के योजना बना रहा है. डालीबाग जैसे वीआईपी क्षेत्र होने के कारण एलडीए यहां कुछ अन्य योजनाओं पर भी विचार कर रहा है. इस बारे में जमीन खाली कराने के बाद फैसला लिया जाएगा.