लखनऊ: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश भर में कम होने के बाद सर्दी के आते ही स्वास्थ्य विभाग फिर से अलर्ट हो गया है. हर स्तर पर स्वास्थ विभाग ने अपनी तैयारियों को बेहतर बनाना शुरू कर दिया है.
सर्दी आते ही संक्रमितों की संख्या में हुआ इजाफा
सर्दी के आते हैं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. इससे आशंका जताई जा सकती है कि एक बार फिर लोगों को कोरोना की मार झेलनी पड़ सकती है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का दावा है कि वे कोरोना से लड़ने के लिए तैयार हैं.
पैरामेडिकल स्टाफ की हुई ट्रेनिंग से मिलेगा लाभ
कोरोना की दूसरी लहर से निपटने को लेकर के स्वास्थ विभाग का दावा है कि उनके कर्मचारी और चिकित्सक पूरी तरह से तैयार हैं. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि कोरोना वायरस की लहर को लेकर कई विशेषज्ञों ने संभावना जताई जा रही है. उन से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग तैयार है.
कोविड वार्डों की तैयारियां पूरी
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि प्रदेश में L1, L2, L3 के हर वार्ड में बेड की व्यवस्था है. मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उनके लिए भी बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की गई है. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का काम लगातार जारी है.
स्वास्थ्य विभाग की अपील ठंड में न बरतें लापरवाही
लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि जब मौसम में ठंड ज्यादा होती है तो लोगों से अपील है कि मास्क, सेनिटाइजर का प्रयोग लगातार करते रहें. इससे लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने पर कोरोना से बच सकें.
एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन पर चल रहा कोरोना टेस्ट अभियान
डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि लखनऊ में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है. राजधानी में करीब 11,000 रोजाना टेस्ट हो रहे हैं. साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और टोल बूथ पर भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इससे कि अगर कोई लखनऊ की सीमा में प्रवेश करता है तो उसकी पहले से ही जांच हो सके.